Home » राजनीति » Page 22
Category:

राजनीति

नई दिल्ली . भाजपा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर संवैधानिक पद की गरिमा गिराने का आरोप लगाया। रेल व सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राहुल गांधी के लोकसभा के भीतर आचरण को दुखद बताया।

उन्होंने संसदीय प्रणाली में नेता प्रतिपक्ष और लोकसभा अध्यक्ष के संविधान पद की अहमियत बताते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपने पद की गरिमा के गिराने के साथ ही अध्यक्ष के संवैधानिक पद पर सवाल उठाया। अश्विनी वैष्णव ने इसे संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने वाला काम करार दिया।

राहुल गांधी से माफी की मांग की

वहीं भाजपा के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी अनिल बलूनी ने लोकसभा में आचरण के लिए राहुल गांधी से माफी की मांग की। अश्विनी वैष्णव के अनुसार संवैधानिक मर्यादा की धज्जियां उड़ाने का राहुल गांधी की पुराना इतिहास है। उनके अनुसार राहुल गांधी ने अपनी ही पार्टी की सरकार द्वारा बनाए गए अध्यादेश को सबके सामने फाड़कर फेंक दिया था। उन्होंने कहा कि संविधान की मर्यादा का पालन करने का राहुल गांधी कोई इरादा नजर नहीं आता।

संसद के अंदर अपने आचरण के लिए राहुल गांधी से माफी की मांग करते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि भाषण के दौरान उन्होंने बहुत सारी बातें ऐसी कही है, जो नेता प्रतिपक्ष की गरिमा के साथ ही संसदीय परंपराओं के भी अनुकूल नहीं है। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि नेता प्रतिपक्ष ने अपने भाषण के दौरान बजट के बारे में कुछ नहीं कहा। बलूनी ने आशंका जताई कि राहुल गांधी ने बजट के बारे में अध्ययन भी नहीं किया है। पूरे भाषण में कहीं नहीं लगा कि नेता प्रतिपक्ष बजट पर कुछ बोल रहे हैं।

दिल्ली. अभिनेत्री से राजनेता बनीं जया बच्चन आज संसद में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह द्वारा अमिताभ जया बच्चन पुकारे जाने पर भड़क गईं। उन्होंने सभी सांसदों को याद दिलाया कि उनकी भी अपनी एक पहचान है। उन्होंने सांसदों से सवाल किया क्या महिलाओं की कोई पहचान नहीं है।

सोमवार को संसद सत्र में बोलने के लिए जया बच्चन को बुलाते हुए उपसभापति हरिवंश ने कहा, जया अमिताभ बच्चन जी, प्लीज।” जया ने जवाब दिया, “सर, सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी होता।” लेकिन बाद में उन्हें यह बताया गया कि उनका नाम आधिकारिक तौर पर उनका वही नाम है। वीडियो पर जया बच्चन ने जो जवाब दिया। उनके वीडियो पर कुछ ने उन्हें ‘बहादुर’ कहा। एक ने सवाल किया, “लेकिन अमिताभ को क्यों जोड़ा गया? अगर उन्होंने नहीं जोड़ा है तो किसने जोड या यह सबके साथ हो रहा है।” एक अन्य ने कहा, “वैसे वह किसी भी मायने में गलत नहीं हैं।”

जया बच्चन

बता दें कि जया बच्चन की पोती नव्या नवेली नंदा ने 2021 में एक बार Her Circle से बात करते हुए जया की तारीफ की थी। उन्होंने अपनी दादी जया को ‘प्रेरणा’ बताया था। उन्होंने कहा, “मैं उनसे बहुत करीब हूं और लगभग हर चीज के लिए उनके पास जाती हूं, चाहे वह काम से जुड़ी सलाह हो या व्यक्तिगत सलाह। वह ऐसी शख्सियत हैं जिन्होंने अपनी खुद की पहचान बनाई है, अपनी छाप छोड़ी है। उनके बारे में सबसे बड़ी बात जो मैं सम्मान करती हूं, वह हमेशा बहुत सीधी-सादी और बेबाक रही हैं।”

रायपुर. उप मुख्यमंत्री deputy cm तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव 29 जुलाई को राज्य की चार नवगठित नगर पालिकाओं मंदिर हसौद, बांकी मोंगरा, लोरमी और पंडरिया में “मोर संगवारी” योजना का विस्तार करेंगे। इस दिन लोरमी के मानस मंच में आयोजित कार्यक्रम में चारों नई नगर पालिकाओं में योजना का शुभारंभ करेंगे।

यह भी पढ़ेः इनकम टैक्स एडवोकेट ने शेयर ट्रेडिंग व IPO ऐप को किया डाउनलोड , साइबर ठग ने की 54 लाख 80 हजार की ठगी

शहरी नागरिकों की सुविधाएं बढ़ाने कार्यक्रम में ’’मोर संगवारी’’ अपांइटमेंट मोबाइल एप भी लॉन्च किया जाएगा। ’’मोर संगवारी’’ सेवा के अंतर्गत नागरिकों के लिए चैट बोट की सुविधा वाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही तत्काल अपांइटमेंट लिए जाने और मुहैया कराई जा रही सेवाओं के लिए आवश्यक दस्तावेज संबंधी सभी जानकारियां भी प्रदान की जाएगी। शासकीय कार्यालयों से नागरिक सेवाएं घरों तक पहुंचाने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश और उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में चरणबद्ध रूप से “मोर संगवारी” योजना का विस्तार किया जा रहा है।

deputy cm : मोर संगवारी’ योजना संचालित

राज्य शहरी विकास अभिकरण (सूडा) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शशांक पाण्डेय ने बताया कि आमजनों तक शासकीय सेवाओं का लाभ आसानी से पहुंचाने के लिए राज्य में ’’मोर संगवारी’’ योजना संचालित की जा रही है। इसमें 27 तरह की सेवाएं नागरिकों को बिना किसी व्यवधान और कार्यालय जाए बिना उपलब्ध कराई जा रही है। सरकारी दस्तावेज बनवाने की यह घर पहुंच सेवा वर्तमान में प्रदेश के सभी 14 नगर निगमों, 44 नगर पालिकाओं तथा दो नगर पंचायतों अंबागढ़ चौकी और गौरेला में संचालित की जा रही है। ’’मोर संगवारी’’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों की 27 प्रकार की शासकीय सेवाएं जैसे राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि सेवाओं के लिए टोल-फ्री नंबर 14545 जारी किया गया है। ये सेवाएं सभी कार्य दिवसों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित की जा रही हैं।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रिकेश सेन का शनिवार को बेहद अनोखा अंदाज सामने आया। उन्होंने लोगों को ऑफर देते हुए कहा कि आप अपने घरों में लगे कूलर को साफ रखें और मुझसे एक किलो टमाटर फ्री में ले जाएं। दरअसल शनिवार को विधायक अपने क्षेत्र के खम्हरिया के कई घरों में अचानक पहुंचे। वहां उनके घर में लगे विंडो कूलर की ओर बढ़ गए। कूलर का ढक्कन खुलवा भीतर भरा पानी चेक किया। जिन घरों के कूलर या खाली जगह पर रखे गमलेनुमा पात्र, आस-पास गंदे पानी का ठहराव दिखा वहां स्वास्थ्य अमले से तत्काल पानी खाली कर नालियों में फिकवाया।

दिया जाएगा टमाटर
लोगों को चिकनगुनिया और डेंगू के खतरों के प्रति जागरूक करते हुए विधायक ने कूलर साफ करवा उन परिवारों को एक-एक किलो टमाटर भी बांटा। उन्होंने यह ऐलान किया कि जो लोग अपने कूलर में भरे पुराने और मटमैले पानी जिसमें डेंगू लार्वा पनपने का ख़तरा हो, उसे साफ कर फोटो भेजेंगे। वैशाली नगर के ऐसे तमाम परिवारों को एक-एक किलो फ्री टमाटर दिया जाएगा।

कूलर बन जाते हैं कई बीमारियों का घर
विधायक रिकेश ने कहा कि शहर में अधिकांश घरों में कूलर का इस्तेमाल होता है। गर्मी के दिनों में इससे पानी की बौछारों के साथ तेज हवा चलती है। ऐसे में कूलर के वाटर टैंक में मच्छरों के ब्रीडिंग का खतरा रहता है। यह ब्रीडिंग ठहरे हुए पानी में ही होती है। यही पानी का कंटेनर कई बीमारियों का घर भी बन जाता है। जैसे ही गर्मी आती है डेंगू और चिकनगुनिया के मामले भी बढ़ जाते हैं।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ को रेल बजट (Rail Budget 2024) में इस बार 6922 करोड़ रुपए मिला है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए छत्तीसगढ़ राज्य को बजट में दिए गए फंड के आंकड़ों पर गौर करें तो रेल प्रशासन ने पिछले 15 सालों के औसत से 22 गुना ज्यादा फंड छत्तीसगढ़ राज्य को देने का दावा किया है। बजट में मिले फंड से बिलासपुर, रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के 32 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा। इसकी प्रक्रिया चल रही। ये फंड रेलवे लाइन, इन्फ्रास्ट्रक्चर, ओवरब्रिज, अंडरब्रिज के निर्माण संबंधी रेलवे की अन्य परियोजनाओं में खर्च होगी।

राज्य को दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक के बाद एक विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को छत्तीसगढ़ से मिले जनसमर्थन का सम्मान करते हुए राज्य को सौगात दी है। रेलमंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 32 स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इनमें बिलासपुर संभाग के सर्वाधिक स्टेशन शामिल हैं।

इन स्टेशनों का होगा कायाकल्प
अकलतरा, अंबिकापुर, बैकुंठपुर रोड, बालोद, बाराद्वार, बिल्हा, भानुप्रतापपुर, भाटापारा, भिलाई, भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, बिलासपुर, चांपा, दल्लीराजहरा, डोंगरगढ़, दुर्ग, हथबंध, जगदलपुर, जांजगीर नैला, कोरबा, महासमुंद, मंदिर हसौद, मरौदा, निपनिया, पेंड्रारोड, रायगढ़, रायपुर जंक्शन, राजनांदगांव, सरोना, तिल्दा-नेवरा, उरकुरा व उसलापुर स्टेशन शामिल हैं।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान कांग्रेसी बुधवार को विधानसभा घेराव करने के लिए निकले लेकिन पुलिस उन्हें रोकने में कामयाब रही। बुधवार को तय कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा घेराव के लिए कांग्रेसी बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेसियों को रोकने के लिए पुलिस ने 5 लेयर में बैरिकेडिंग की थी। हालांकि कार्यकर्ता पहली बैरिकेडिंग ही तोड़ सके। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर आगे बढऩे से रोक दिया।

कांग्रेसियों की पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
विधानसभा घेराव के लिए पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। बैरिकेड तोडऩे के दौरान मेयर ऐजाज ढेबर और पुलिस के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। प्रदर्शन में चोट लगने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई है। फिलहाल कार्यकर्ता और नेता विधानसभा तक नहीं पहुंच सके और पहली बैरिकेड के बाद लौट गए।

इन मुद्दों को लेकर किया घेराव
प्रदेश में कानून व्यवस्था, बलौदाबाजार हिंसा, आदिवासी और किसानों सहित अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने बुधवार विधानसभा घेराव कर ऐलान किया था। हालांकि इसमें बारिश रोड़ा बन गई। उम्मीद के मुताबिक कार्यकर्ता प्रदर्शन स्थल पर नहीं पहुंचे। विपक्ष में आने के बाद कांग्रेस का ये सबसे बड़ा प्रदर्शन बताया जा रहा था।
प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी कर दी थी। इससे 15 हजार बच्चे आज स्कूल नहीं जा पाए। वहीं, मंडीगेट-मोवा रोड को शाम 5 बजे तक बंद कर रूट डायवर्ट किया गया है।

पायलट बोले दिल्ली से चल रही सरकार
विधानसभा घेराव से पहले प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेस नेताओं ने सभा की। इसमें शामिल होने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार दिल्ली से चल रही है। वो नींद में है, इसलिए हम जगाने के लिए आए हैं। कहा कि, विपक्ष ऐसा विरोध प्रदर्शन दो-तीन साल बाद करता है, लेकिन छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के 6 माह बाद ही ऐसी नौबत आ गई।

कहते हैं उप मुख्यमंत्री को कॉल लगा देंगे
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, जो हमारी सरकार में 5 साल में नहीं हुआ, वह 6 माह की साय सरकार में हो गया। उन्होंने कहा कि, विष्णुदेव बताएं कि हमारी सरकार में कब कलेक्ट्रेट में आग लगी? बताएं कि कब हमारी सरकार में आदिवासियों को नक्सली बता कर मारा गया? आज बीजेपी के गुंडे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही का दबाव बना रहे हैं, पुलिस को काम नहीं करने दे रहे हैं। कहते हैं उपमुख्यमंत्री को फ़ोन लगा दूंगा। छत्तीसगढ़ के इतिहास बलौदाबाजार की हिंसा काला धब्बा है।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ भाजयुमो कार्यसमिति सदस्य और श्रीराम जन्मोत्सव समिति युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत बजट को दूरदृष्टि और दृढ़ निश्चय का बजट बताया है। इस बजट में कृषि और रोजगार पर सबसे अधिक ध्यान देना इसे ऐतिहासिक बनाता है। जनजातीय उन्नत ग्राम योजना लांच हुई है, इससे जनजाति समाज के 63 हजार गांव और 5 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों को इससे काफी लाभ होगा।

एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप
पाण्डेय ने कहा कि एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप और इंटर्नशिप के दौरान पांच हजार रूपए महीना देने का प्रावधान रखा गया है। रोजगार कौशल के लिए 2 लाख करोड़ की स्कीम शुरू की जा रही है। इसके साथ ही मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की गयी है, जिससे युवाओं को स्टार्ट-अप में मदद मिल सकेगी। इस योजना से छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। वहीं, बजट में घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का एजुकेशन लोन प्रावधान किया गया है। जिससे शिक्षा व स्किल को नई ऊंचाई मिलेगी।

मील का पत्थर साबित होगा
पाण्डेय ने कहा कि यह बजट मोदी जी के 2047 में भारत को विकसित बनाने का संकल्प सिद्ध करने वाला बजट है। यह बजट एक आदर्श कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को सामने लाता है। भारत को विकसित बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि बजट में सरकार द्वारा रोजगार से जुड़े प्रोत्साहन दिए गए हैं। 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर इपीएफओ में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी। नए कर्मचारियों को एक महीने का वेतन, विनिर्माण क्षेत्र में रोजगार सृजन, नियोक्ताओं को सहायता दी गयी है। बजट में सैलरीड लोगों को बड़ी राहत मिली है। टैक्स स्लैब में बदलाव लाया गया है, इससे करदाताओं को बचत होगी। इसके अलावा बजट में नवाचार, अनुसंधान और विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर . छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का पहला दिन सोमवार को हंगामेदार रहा। सदन में बलौदाबाजार हिंसा, जमीन पट्टे में गड़बड़ी, शिक्षकों की कमी के साथ अयोध्या में बेर ले जाने के मुद्दे पर भी जमकर हंगामा हुआ। जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कल (23 जुलाई) तक के लिए स्थगित कर दी गई है। मानसून सत्र के पहले दिन बलौदाबाजार हिंसा पर विपक्ष ने काम रोको प्रस्ताव लाने की मांग की। इस पर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि ये स्थगन स्वीकार करने लायक नहीं है, क्योंकि इसकी न्यायिक जांच चल रही। इसके बाद भूपेश बघेल ने चर्चा की मंजूरी देने के लिए नियम पढ़कर भी सुनाया।

अयोध्या दौरे पर उठाए सवाल
मानसून सत्र के पहले दिन शून्यकाल में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने मंत्रियों के अयोध्या दौरे पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अभी बेर का सीजन ही नहीं है, न शिवरीनारायण और न रायपुर में बेर मिल रहे तो कहां से बेर लेकर अयोध्या गए। बीजेपी के सदस्यों ने इस पर हंगामा कर दिया।

जमीन के पट्टों में गड़बड़़ी पर हुआ हंगामा
विधायक जनक धु्रव ने जमीन के पट्टों में गड़बड़ी का मुद्दा उठाया। उन्होंने गरियाबंद के मैनपुरी में आदिवासी परिवार को जमीन का पट्टा देने के मामले में सरपंच और सचिव के फर्जी साइन होने की बात कही। साथ ही विधायकों की समिति बनाकर जांच की मांग रखी। राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि कलेक्टर ने जांच की थी, कुछ भी ऐसे नहीं पाया गया। इसके बाद इस शिकायत को हटा दिया गया। इस पर धु्रव ने कहा कि, जानकारी देने वाले अफसरों ने मंत्री और इस सदन को गुमराह किया है। जवाब में मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि ये कांग्रेस शासनकाल का मुद्दा है, विधायक के पास जो भी तथ्य हैं हमें उपलब्ध करवाइए हम जांच कर लेंगे। ये सुनकर कांग्रेस के विधायक नाराज हुए। उमेश पटेल ने कहा कि यहां फर्जी साइन की बात हो रही है। इसकी जांच होनी चाहिए कि आखिर साइन कहां से हो गई।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बालोद. छत्तीसगढ़ में एक ओर जहां खंड वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं कई इलाकों में भारी बारिश के बाद तबाही के मंजर दिखने लगे हैं। शुक्रवार को मोहला-मानपुर में हुई बारिश के बाद कई इलाकों का दल्लीराजहरा से संपर्क टूट गया है। मिली जानकारी के अनुसार दल्लीराजहरा से गढ़चिरौली महाराष्ट्र सीमा तक करोड़ों रुपए की लागत से निर्माणाधीन नेशनल-हाइवे की सड़क और पुल बाढ़ में बह गए। बताया जा रहा है कि इलाके के 70 गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। दल्लीराजहरा से मानपुर का संपर्क टूट गया है।

वाहनों का आवागमन हुआ बंद
कांकेर बस्तर, हैदराबाद, तेलंगाना, महाराष्ट्र से मानपुर होते हुए दल्लीराजहरा बालोद जिले तक आने-जाने वाले यात्री बसें, ट्रक, मालवाहक वाहन इस राष्ट्रीय राजमार्ग से नहीं जुड़ पाएंगे।

बारिश में बह गया पुल
मानपुर और दल्लीराजहरा के मध्य नवनिर्मित पुल और हाइवे पहले ही बारिश में बह गया। जिसके बाद मानपुर मुख्यालय के खडगांव तहसील और भरीटोला सेक्टर के लगभग 70 गांव में निवासरत 50 हजार की सघन आबादी मानपुर मुख्यालय से कटते हुए टापू में तब्दील हो गए हैं। नेशनल हाईवे के पुल और सड़क के बह जाने के मामले में मानपुर एसडीएम अमित नाथ योगी ने कहा कि ठेकेदार के खिलाफ प्रशासनिक एक्शन लिया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है।

न गांवों के ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें
नेशनल हाइवे पर बना पुल और सड़क बह जाने से खडगांव भरीटोला इलाके के ग्रामीण, किसान, छात्र-छात्राएं मानपुर मुख्यालय में स्थापित अस्पताल, स्कूल, बैंक, सहकारी बैंक, कालेज, खाद, बीज, रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े सामग्री लेने नेशनल-हाइवे और पुल के बह जाने से मानपुर मुख्यालय से कट गए हैं।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार ने गौ तस्करी रोकने के लिए एक नया नियम लागू कर दिया है। अब प्रदेश में गौ तस्करी करने वालों को सात साल की सजा होगी। प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि गौ-वंश के परिवहन के लिए अधिकारियों से लाइसेंस लेना होगा। गाड़ी पर फ्लैक्स लगाना होगा कि पशुओं का परिवहन हो रहा है। अवैध परिवहन होने पर गाड़ी जब्त की जाएगी। अवैध परिवहन करवाने वाले की संपत्ति कुर्क होगी।

नहीं मिलेगी जमानत
गृहमंत्री ने नए नियम के बारे में बताया कि गो वंश की तस्करी करेन वालों को 7 साल की सजा और 50 हजार का जुर्माना लगेगा। हालांकि, कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 में ये दोनों बातें पहले ही शामिल हैं। मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि गो वंश परिवहन के लिए लाइसेंस देने के लिए नोडल अधिकारी तय होंगे। इनके नंबर हर थाने में सार्वजनिक जगहों पर दिए जाएंगे ताकि अवैध परिवहन की जानकारी लोग दे सकें। नए नियमों के मुताबिक गौ-वंश का अवैध परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध होगा, ये गैर जमानती होगा।

पुलिस को भी दी हिदायत
गौ तस्करी को लेकर डीजीपी के द्वारा भी सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें सेटिंगबाज एसपी और थानेदार भी नहीं बचेंगे। कहा गया है कि जहां से पशु का परिवहन शुरू हुआ और जहां गाड़ी जब्त की गई उसके बीच में पडऩे वाले जिलों के एसपी और थाना प्रभारियों के सर्विस बुक में निगेटिव टिप लिखी जाएगी। ऐसा 5 बार से ज्यादा बार हुआ तो अनुशासनात्मक कार्रवाई भी होगी।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 5 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई है। जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। वहीं 5 बैगा आदिवासियों की मौत को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम साय ने कहा कि बैगा आदिवासियों के लिए अब स्पेशल हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने के निर्देश अधिकारियों को खुद दिए हैं।

डिप्टी सीएम ने लिया जायजा
सीएम ने डिप्टी सीएम मंत्री विजय शर्मा और कबीरधाम के अफसरों से हालात की जानकारी ली है। वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जिले के सोनवाही गांव के आदिवासी बालक छात्रावास में अस्थाई स्वास्थ्य शिविर का जायजा भी लिया है मरीजों से बात की है। दरअसल, बैगा आदिवासियों की बस्ती में मलेरिया, डायरिया और पीने के पानी की वजह से कई तरह की बीमारियां फैल रही हैं। यह स्थिति कबीरधाम जिले के आदिवासी बाहुल इलाके चिल्फी, झलमला और तरेगांव के जंगली इलाकों में रहने वाले आदिवासियों के बीच है। आदिवासी बीमार हो रहे हैं। सोनवाही गांव में स्थिति खराब है। यहां 5 बैगा आदिवासियों की इन बीमारियों के चलते मौत हो गई है।

पूर्व सीएम बोले राष्ट्रपति को लिखेंगे पत्र
शनिवार को सोनवाही गांव पहुंचे थे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यहां स्वास्थ्य अमले की भारी लापरवाही है। बैगा आदिवासी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाते हैं। हम राष्ट्रपति को इन हालातों पर पत्र लिखेंगे। विधानसभा में भी ये मुद्दा उठाया जाएगा।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने केंद्र सरकार द्वारा 25 जून को संविधान हत्या दिवस घोषित किए जाने के निर्णय का स्वगत किया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए पीएम नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताते हुए कहा कि आज भी आपातकाल की भयावह स्मृतियां हमारे लोकतंत्र के माथे पर कलंक है। यह दिवस हर नागरिक के मन में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान व विश्वास की लौ को सदैव प्रज्वलित रखेगा।

संविधान का घोंटा गया था गला
पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकनिष्ठ नेतृत्व में भारत सरकार का प्रत्येक वर्ष 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में मनाने का निर्णय अभिनंदनीय है। 25 जून, 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने हमारे महान संविधान का गला घोंटते हुए देश पर आपातकाल थोप कर भारतीय लोकतंत्र की हत्या का कुप्रयास किया था।

लोकतंत्र के माथे पर कलंक
पांडेय ने कहा कि असंख्य सत्याग्रहियों के बलिदानों के पश्चात देश में लोकतंत्र पुनस्र्थापित हुआ। आज भी आपातकाल की भयावह स्मृतियां हमारे लोकतंत्र के माथे पर कलंक के समान विद्यमान है। कांग्रेस जैसे अधिनायकवादी, तानाशाही दलों की संविधान और लोकतंत्र विरोधी कुचेष्टाओं तथा षड्यंत्रों के प्रति हर भारतीय को सजग और सचेत रखने का प्रयास संविधान हत्या दिवस भारतीय लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करेगा। निश्चित ही यह दिवस हर नागरिक के मन में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान व विश्वास की लौ को सदैव प्रज्वलित रखेगा।