Home » क्राइम » Page 221
Category:

क्राइम

राजनांदगांव. CG prime news. पेट्रोल भराने निकले हाई कोर्ट के जज का बेटा दर्दनाक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। ट्रेलर और कार की टक्कर से जज के बेटे की मौत हो गई। घटना राजनांदगांव शहर में आज सुबह तड़के 5:30 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर बर्फानी आश्रम के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के जज गौतम चौरडिय़ा के पुत्र प्रियांश चौरडिय़ा की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रियांश चौरडिय़ा अपनी कार सीजी 07 ए आर 1300 में पेट्रोल डालने के लिए कामठी लाइन स्थित अपने निवास से निकला था। बर्फानी आश्रम के पास पहुंचा ही था कि ट्रेलर ने उनकी गाड़ी को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि गाड़ी के सामने के परखच्चे ही उड़ गए। प्रियांश को जैसे- तैसे गाड़ी से बाहर निकाला गया और उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल बसंतपुर ले जाया गया । जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बसंतपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

रायपुर. CG prime news. एन्टी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को अम्बिकापुर के एक राजस्व निरीक्षक को नक्शा बनाने के एवज में पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। RI ने जमीन का नक्शा बनाने के लिए एक महिला से 10 हजार रुपए की मांग की थी। महिला ने इसकी शिकायत ACB से की थी जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से RI पकड़ा गया।

अम्बिकापुर शहर की ही निवासी अर्चना खाखा का पटवारी हल्का के ग्राम ठाकुरपुर में एक ज़मीन है। महिला उस जमीन के नापजोख के बाद उसका नक्शा बनवाना चाह रही थी। लेकिन वहां पदस्थ राजस्व निरीक्षक राजबहादुर सिंह नक्शा बनाने के एवज में महिला से 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। तब महिला ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो से की और ACB टीम ने राजस्व निरीक्षक को पकड़ने के लिए योजना बनाई।

शुक्रवार को योजनानुसार अर्चना खाखा राजस्व निरीक्षक को केमिकल युक्त 8000₹ देने राजस्व निरीक्षक के आवास फुन्दूरडीह पहुंची और वहां उसने केमिकल युक्त पैसे राजस्व निरीक्षक को दी, जिसे उसने रख लिया। उसी समय ACB की टीम वहां पहुंची और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल एसीबी आरोपी राजस्व निरीक्षक को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया में है।

दुर्ग.CG prime news. गंजपारा में लॉकडाउन के दौरान नामी स्टील कारोबीरी आनंद राठी की सुसाइड मिस्ट्री को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। सुसाइड के लिए उकसाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। आत्महत्या के लिए कारोबारी को उकसाने वाले आरोपियों में एक महिला और दो युवक शामिल है। सिटी कोतवाली पुलिस दुर्ग से मिली जानकारी के अनुसार महिला के छेड़छाड़ के झूठे आरोप से परेशान होकर पीडि़त ने आत्महत्या कर ली थी। टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि आरोपी महिला जूहिता चावड़ा, पति जयश चावड़ा निवासी राजनांदगांव, दुर्ग निवासी रोहण सिंह और सन्नी सिंह को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।

यह है पूरा घटनाक्रम
दुर्ग गंजपारा निवासी 38 वर्षीय आनंद राठी ने 28-29 जुलाई दरम्यानी रात अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी। उनका शव सुबह फंदे पर झूलता हुआ मिला था। पुलिस ने बताया कि आनंद राठी आत्महत्या वाली रात अपने दोस्तों के साथ घूमकर रात में घर लौटे थे। सड़क से घर में प्रवेश कर रहे थे इसी बीच रास्ते से अपने दोस्तों के साथ स्कूटी में गुजर रही महिला के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इस बात से आक्रोशित महिला ने मृतक के खिलाफ रात में ही थाने पहुंचकर छेड़छाड़ की रिपोर्ट लिखा दी। थाना में महिला का आधी रात हंगामा देख पुलिस मृतक के घर पूछताछ के लिए पहुंची। वहां भी महिला ने हंगामा खड़ा कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम से क्षुब्ध होकर मृतक आनंद राठी ने उसी रात आत्महत्या कर लिया।

भिलाई. कैम्प-1 के वृंदानगर (vrindanagar) क्षेत्र में आई बारात में उस समय हंगामा मच गया, जब वहां से एक 17 वर्षीय किशोरी अचानक लापता हो गई. परिजनों ने रातभर युवती की खोजबीन की, लेकिन उसका पता नहीं चला. फिर मामले की शिकायत उन्होंने पुलिस में की.

घटना मंगलवार रात 9 बजे की है. वैशालीनगर थाना पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. किशोरी देना बैंक के पीछे पावर हाउस की रहने वाली है. अपने परिजनों के साथ कैम्प-1 वृंदानगर में शादी समारोह में शामिल होने आई थी. रात में अपने परिजनों के साथ भोजन भी किया. इसके बाद अचानक लापता हो गई. जानकारी मिलते ही काफी देर तक उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं नहीं मिली. मामले में धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज कर पतासाजी रालदार रही है.

भिलाई. राज्य सरकार (state government) ने सोमवार को 15 आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला सूची जारी किया है। जिसके मुताबिक बलौदाबाजार एसपी प्रशांत ठाकुर अब दुर्ग जिले की कमान संभालेंगे। वहीं दुर्ग एसएसपी अजय यादव को राजधानी रायपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वे एसएसपी आरिफ शेख की जगह लेंगे।

अजय यादव 2004 बैच के आईपीएस हैं। उनका बैच तीन साल पहले डीआईजी प्रमोट हो चुका है। वे छत्तीसगढ़ के सबसे सीनियर पुलिस अधीक्षक हैं। उनके बाद आरिफ शेख रायपुर के एसएसपी हैं। वे 2005 बैच के आईपीएस हैं। वहीं प्रशांत ठाकुर को दुर्ग जिले का एसपी बनाया गया है।

कोंडागांव एसपी को भेजा जशपुर

आईपीएस इंदिरा कल्याण एलेसेला को बलौदाबाजार की कमान सौंपी गई है। बालाजी राव को कोंडागांव से जशपुर भेज दिया गया है। कोंडागांव पुलिस अधीक्षक बालाजी राव पर स्थानीय परिवार ने रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था, जिसकी शिकायत पीसीसी चीफ मोहन मरकाम से की गई थी, जिसके बाद बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मरकाम ने इस विषय पर कहा था कि एसपी को हटाना पड़े, तो हटायेंगे। आखिरकार हुआ भी वही और बालाजी राव को कोंडागांव से जशपुर भेज दिया गया है।

भिलाई. बीए फाइनल की छात्रा (BA final student) ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल उड़ेलकर आत्मदाह कर लिया है। पुलिस मर्ग कामय कर मामले को जांच में लिया है। घटना मंगलवार करीब 11.30 बजे की है। भिलाई नगर टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर-7, सड़क-37 ए, क्र्वाटर-15 सी निवासी खुशबू पोदार (21 वर्ष) बीए फाइनल की छात्रा थी। मां घर से थोड़ी दूर एक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। भाई भी अपने दोस्तों के साथ कहीं गया था। घर पर वह अकेली थी और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

खुद पर उड़ेल लिया मिट्टी तेल

युवती मिट्टी तेल का केन लेकर बाथरुम में गई और अंदर से बाथरुम को बंद कर दिया था। इसके बाद मिट्टी तेल पूरे शरीर पर छिड़क लिया और माचिस मारकर आग लगा ली। वह चिखती और चिल्लाती रही। चंद समय में दम तोड़ दिया। शव को मॉच्र्युरीभेजा गया। युवती ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया उसकी जांच की जा रही है। घटना स्थल से मिट्टी तेल का केन और माचिस को जब्त किया गया है।

मां ने बाथरुम से धुंआ उठते देखा

पुलिस ने बताया कि जब पूजा कार्यक्रम से उसकी मां घर पहुंची तो बाथरुम से मिट्टी तेल की बदबू आ रही थी। बेटी को आवाज लगाते हुए वह बाथरुम की ओर गई। देखा तो धुंआ उठ रहा था। दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से नहीं खुला। तब उसे अनहोनी का एहसास हुआ और चीखते हुए पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा टूटा तब तक बेटी की सांस थम चुकी थी।

भिलाई. जिस दुर्ग कोतवाली (city cotvali) पर पुलिस विभाग के मुखिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव को गर्व होता था। उसी कोतवाली के चिराग तले अंधेला देखने को मिला। कोतवाली से महज चंद कदम की दूरी पर सालो से करोड़ो रुपए का सट्टा कारोबार संचालित हो रहा था, लेकिन यहां जितने भी अधिकारी कोतवाल (थाना प्रभारी) बनकर आए, उनको इसकी कानोकान भनक तक नहीं लगी। हालत यह हुई कि यह जगह सट्टा प्वाइंट के लिए विख्यात हो गई और कोतवाल चादर ओठकर घी पीते रहे। इसका जीता जागता उदाहरण सामने है। उक्त सट्टा पट्टी के बारे में जब थाना प्रभारी से चर्चा हुई तो उन्होंने अनिभिग्यता जाहिर की, लेकिन जब एसएसपी के निर्देश पर शनिवार को वहीं पर सीएसपी विवेक शुक्ला की कार्रवाई में लाखों सट्टा पट्टी सहित १३ लोग पकड़ाए। अब थानेदार अपनी सफाई देते हुए फिर रहे।

गौरतलब है कि दुर्ग जिला मुख्यालय क्षेत्र में लगातार बड़े पैमाने पर सट्टा पट्टी खेलने की शिकायत मिल रही थी। इसे लेकर एसएसपी अजय यादव ने एएसपी रोहित कुमार झा और सीएसपी विवेक शुक्ला को बुलाकर अपने केबिन में मीटिंग ली। वहां बनी रणनीति के मुताबिक आमा पुरा, गया नगर, चंडी मंदिर और बजरंग नगर ते चार ठिकानों में एक साथ दबिश दी। जिससे पुलिस विभाग में हलचल मच गई। सट्टा के का्रोबार चलाने वाले अपने- अपने आकाओं को फोन लगाते रहे, लेकिन कार्रवाई नहीं रुकी। पुलिस ने करोड़ों की सट्टा पट्टी, तीन महिला समेत १३ लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें सबके अहम वह महिला है जो कोतवाली के चंद कदम पीछे सालों से कारोबार करती आई है। यह महिला १० से २० हजार रुपए प्रति माह के तनख्वाह पर गुर्गे रखती है। जिनका काम सिर्फ यह था कि वह महिला द्वारा सील लगाई गई सट्टा पट्टी से एजेंटों के ठिकानों तक पहुंचाते थे। उसने जुए की कलेक्ट की रकम को वसूली कर लाते थे। वसूली के चलते ही कई बार गुर्गो द्वारा मारपीट की वारदात को अंजाम भी दिया जा चुका है।

१२५ सील और ६० हजार ७१० रुपए जब्त

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने चार टीम गठित की। चारों को अलग-अलग प्वाइंट पर एक साथ दबिश दिया। आमापुरा में टाीम पहुंची। आरोपी मेनका सपहा, चुकुन सार्वा, विमला सपहा, शेखर सहाय और बरातू उर्फ मनोहर अली को गिफ्तार किया। यहां संगठित रुप से सट्टा खिलाया जा रहा था। अचरज की बात यह है कि यहां सील लगाकार सट्टा पट्टी लिखी जाती थी। जहां पर १२५ सील को जब्त किया। प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग संकेत चिन्ह युक्ति सील निश्चित की गई थी। वहीं अन्य टीम ने गया नगर में डोमेन्द्र मिश्रा, रुपचंद बनवासी को पकड़ा। चंडी मंदिर के पास सुरेंद्र यादव, संदीप यादव और बजरंग नगर में बंशी लाल सिन्हा, राम निर्मलकर, विक्की उर्फ देवेन्द्र, केवल साहू को गिरफ्तार किया।

हप्ता पहुंचाने की चर्चा जोरों पर

इस कार्रवाई से जहां दुर्ग शहर के लोग काफी खुश है। यह भी चर्चा है कि यह सारा अवैध कारोबार पुलिस को दिए जाने वाले कमीशन के दम पर चल रहा था। सबसे ज्यादा कमीशन दुर्ग कोतवाली के प्रभारी तक पहुंचाया जाता था। लोगों का कहना है कि एसएसपी के रुप में एक ईमानदार अधिकारी मिला है तो इस मामले की गंभीरता से जांच कराएंगे।

यहां भी धडल्ले से चल रहा सट्टा पट्टी का कारोबार

भिलाई तीन वीआईपी क्षेत्र होने के बावजूद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की कार्रवाई करने से परहेज करते है। जबकि सबसे अवैध कारोबार इस थाना क्षेत्र में चल रहा है। थाना के पीछे मार्केट में ही बेधड़क सट्टा पट्टी लिखा जा रहा है। इसके अलावा हथखोज इडस्ट्रीयल एरिया हैवी ट्रांसपोर्ट के सामने स्थित पेट्रोल पंप के पास वाली गली में एक सट्टा पट्टी लिखने एक एसी दफ्तर भी खोल दिया गया है। जहां बेखौफ सट्टा पट्टी लिखी जा रही है।

यहां भी चल रहा सट्टा का बड़ा खेल

सुपेला लक्ष्मी मार्केट में सट्टी पट्टी लिखने भीड़ इकट्ठा रहती है। समृति नगर एरिया में सट्टा पट्टी लिखी जा रही है। छावनी पावर हाउस मेडिकल कॉप्लेक्स और देना बैक के पीछे यह अवैध कारोबार संचालित है। इसी तरह खुर्सीपार शिवा जी नगर में बेधड़क सट्टा पट्टी चल रहा है।

वर्जन

दुर्ग सीएसपी ने अच्छी कार्रवाई की है। जहां अलग अलग स्थानों में दबिश महिला और पुरुष समेत १३ आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिले के सभी थाना प्रभारियों को सामाजिक बुराई जैसे सट्टा पट्टी और जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें। उनके द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की जाएगी।

अजय यादव, एसएसपी

भिलाई। बीए फाइनल ईयर की छात्रा (BA final year student) ने अपने शरीर पर मिट्टी तेल उड़ेलकर आत्मदाह कर लिया है। पुलिस मर्ग कामय कर मामले को जांच में लिया है। घटना मंगलवार करीब 11.30 बजे की है। भिलाई नगर टीआई त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर-7, सड़क-37 ए, क्र्वाटर-15 सी निवासी खुशबू पोदार (21 वर्ष) बीए फाइनल की छात्रा थी। मां घर से थोड़ी दूर एक पूजा कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। भाई भी अपने दोस्तों के साथ कहीं गया था। घर पर वह अकेली थी और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

खुद पर उड़ेल लिया मिट्टी तेल

युवती मिट्टी तेल का केन लेकर बाथरुम में गई और अंदर से बाथरुम को बंद कर दिया था। इसके बाद मिट्टी तेल पूरे शरीर पर छिड़क लिया और माचिस मारकर आग लगा ली। वह चिखती और चिल्लाती रही। चंद समय में दम तोड़ दिया। शव को मॉच्र्युरीभेजा गया। युवती ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया उसकी जांच की जा रही है। घटना स्थल से मिट्टी तेल का केन और माचिस को जब्त किया गया है।

मां ने बाथरुम से धुंआ उठते देखा

पुलिस ने बताया कि जब पूजा कार्यक्रम से उसकी मां घर पहुंची तो बाथरुम से मिट्टी तेल की बदबू आ रही थी। बेटी को आवाज लगाते हुए वह बाथरुम की ओर गई। देखा तो धुंआ उठ रहा था। दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से नहीं खुला। तब उसे अनहोनी का एहसास हुआ और चीखते हुए पड़ोसियों को बुलाया। दरवाजा टूटा तब तक बेटी की सांस थम चुकी थी।

Older Posts