Breaking: दुर्ग रेलवे स्टेशन में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और बम निरोधक दस्ते के साथ पहुंचे ASP, फिर जो हुआ…

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जंक्शन (Durg Junction) में रविवार को हड़कंप मच गया। सौ से ज्यादा पुलिसकर्मियों और बम निरोधक दस्ते के साथ एएसपी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां RPF, GRP और। जिला पुलिस बल ने रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर छान मारा। वहीं यात्रियों के बैग जांचने के साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। एएसपी सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने लगभग दो घंटे तक दुर्ग जंक्शन की जांच की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले देश के सभी रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसी सूचना पर अलर्ट होते हुए रविवार को मॉक ड्रिल किया गया है।

बैंग्लोर जाने निकली छह लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा
रेलवे स्टेशन की जांच के दौरान पुलिस ने कई यात्रियों से भी पूछताछ की। इसी बीच छह लड़कियां और दो लड़के बैंग्लोर जाने के लिए निकले थे। जब उनसे पूछा गया तो बताया कि बैंग्लोर जॉब के लिए जा रहे हैं। जब पुलिस ने उनके ऑनर से बातचीत करना चाहा तो बैंग्लोर में बैठे ऑनर ने बातचीत करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से लड़कियों के परिजनों को भी सूचना दी है। रेलवे स्टेशन की जांच के दौरान डीएसपी चंद्र प्रकाश तिवारी, सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी, मोहन नगर टीआई मोनिका पांडेय के साथ सौकड़ों की संख्या में पुलिस टीम मौजूद थी।