Breaking: छत्तीसगढ़ में 20 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार, कृषि भूमि का प्रमाण पत्र बनाने मांगे पैसे, ACB के बिछाए जाल में फंसा

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायगढ़. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ACB ने एक रिश्वतखोर पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। बुधवार को पटवारी हरिशंकर राठिया को 20 हजार रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। आरोपी पटवारी ने कृषि योग्य भूमि का कब्जा प्रमाण पत्र बनाने के लिए 35 हजार रुपए रिश्वत की मंाग की थी। जिसमें 5000 हजार रुपए उसने पहले से ले लिए थे। प्रार्थी ने 35 हजार देने में असहमति जताई तो 20 हजार रुपए बात बनी थी।

प्रार्थी ने ACB बिलासपुर में की थी शिकायत
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी जगलाल चावले ने पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। प्रार्थी ने ACB को बताया कि ग्राम छाल स्थित कृषि योग्य शासकीय भूमि के एक हिस्से पर काफी समय से खेती की जा रही है। जिसका कब्जा प्रमाण पत्र बनाने के लिए हल्का पटवारी छाल हरिशंकर राठिया ने 35 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की थी।

आरोपी पटवारी गिरफ्तार
बुधवार को एसीबी बिलासपुर ने ट्रेप आयोजित कर 20 हजार रुपए रिश्वत के साथ प्रार्थी को पटवारी के पास भेजा। पटवारी ने जैसे ही रिश्वत की रकम हाथ में ली वैसे ही ACB ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी पटवारी के खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार करके कार्रवाई की जा रही है।