Breaking: दुर्ग संभागायुक्त ने तहसीलदार को किया निलंबित, डिप्टी CM से ग्रामीणों ने की थी भ्रष्ट अधिकारी की शिकायत

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. डिप्टी सीएम विजय शर्मा (CG deputy cm vijay sharma) के आदेश पर दुर्ग संभागायुक्त ने भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे एक तहसीलदार को निलंबित कर दिया है। उप मुख्यमंत्री व बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा विगत दिनों बालोद जिला प्रवास पर थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने मार्री बंगला (देवरी) तहसीलदार नीलकंठ जनबंधू के खिलाफ भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत की थी। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने तहसीलदार को निलंबित करने उच्च अधिकारियों को आदेशित किया था।

गंभीर लापरवाही की शिकायत
मंगलवार को दुर्ग संभागायुक्त सत्य नारायण राठौर ने बालोद जिले के मार्री बंगला (देवरी) के तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु को कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर निलंबित किया है। संभागायुक्त द्वारा जारी निलंबन आदेश में कहा गया है कि नीलकंठ जनबंधु तहसीलदार के द्वारा प्रथम बरती गई लापरवाही एवं अनियमितता छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 3 के प्रतिकूल है।

तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (1) (क) के अंतर्गत नीलकंठ जनबंधु, तहसीलदार मार्री बंगला (देवरी) जिला बालोद को कर्तव्य निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं अनियमितता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर, खैरागढ़ छुईखदान-गण्डई निर्धारित किया गया है।