CG Prime News@ कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक कचरू साहू की हत्या की गई थी। हत्या के आरोप में मध्य प्रदेश पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार है। जिसमें मृतक पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू के बेटे का भी नाम शामिल है। कवर्धा और mp की बालाघाट पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने कचरू साहू उर्फ़ शिव प्रसाद साहू की मौत को आत्महत्या बताया था। 6 आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि उसकी हत्या की गई थी। बता दे जिस वक्त कचरू साहू की लाश पेड़ पर लटके मिले थी तब उसकी बेटी ने चीख चीख कर यह कहा था कि उसके पिता ने आत्महत्या नहीं की है। उन्हें मारा गया है।
यह है पूरा मामला
14 सितंबर को कवर्धा जिले के लोहारीडीह गांव के कचरू साहू उर्फ़ शिवप्रसाद साहू की गांव से 10 किलोमीटर दूर मध्य प्रदेश की सीमा में एक पेड़ पर लटके हुए लाश मिली थी। युवक की मौत की खबर सुनते ही गांव में बवाल हो गया था। ग्रामीणों ने पुलिस को गांव में घुसने नहीं दिया। वहीं पुलिस से झूमा झटकी करते हुए SP के भी कपड़े फाड़ दिए थे। आक्रोशित ग्रामीणों ने हत्या के आरोप में गांव के पूर्व सरपंच रघुनाथ साहू के घर को घेर कर आग लगा दिया था। इस आगजनी में रघुनाथ साहू की मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने गांव में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया है।