Breaking: भिलाई में नशे के 3 सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, सुपेला में 6 ग्राम हेरोईन और छावनी में 7 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में नशे के खिलाफ जंग में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुपेला और छावनी पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में मादक पदार्थ बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सुपेला पुलिस ने 50 हजार कीमती 6 ग्राम हेरोईन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं छावनी पुलिस ने लगभग 7 किलो गांजा बेचने की फिराक में दो तस्कर को गिरफ्तार किया है।

सुपेला पुलिस ने की कार्रवाई
रविवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कान्ट्रैक्टर कालोनी हनुमान मंदिर के पास सुपेला में अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) बेचने के लिए आया है। जिसके बाद एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम, सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा की संयुक्त टीम ने संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा। संदेही से पूछताछ करने पर अपना नाम हरजिंदर सिंग उर्फ बल्लू जो कान्ट्रेक्टर कालोनी सुपेला का रहने वाला बताया।

50 हजार का मादक पदार्थ जब्त
आरोपी के कब्जे से लेडिस पर्स में रखा 2 पैकेट मादक पदार्थ हेरोईन (चिट्टा) वजन 6 ग्राम, 1 इलेक्ट्रानिक तराजू मशीन, 1 मोबाईल कुल कीमती 50000 रुपए आरोपी के कब्जे से जब्त किया गया। आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

यह रहे टीम में शामिल
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में उप निरी. मनीष बाजपेयी, उप निरी. प्रमोद सिन्हा, सउनि दिनेश सिंह, प्र.आर. प्रकाश तिवारी, आर. जुनैद सिद्धीकी थाना सुपेला एवं एसीसीयू से प्र.आर. मुरलीधर कश्यप, आर. रिंकू सोनी, आर. अजय गहलोत, विक्रांत यदू, राकेश चौधरी का विशेष योगदान रहा।

छावनी पुलिस ने दो गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

छावनी पुलिस ने गांजा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। सीएसपी छावनी हरिश पाटिल ने बताया कि सोमवार को दो लोग विकास दुकान के सामने खंडहर में गांजा बेचने आने वाले है। इसकी सूचना मुखबिर से मिली। जिसके बाद छावनी थाना प्रभारी और एसीसीयू प्रभारी की संयुक्त टीम बनाया गया। टीम ने हुसैन शरीफ , पिता जिलानी शरीफ , उम्र 24 साल, निवासी कैम्प 1 भिलाई गोसिया मस्जिद के पास और गगनदीप सिंह, पिता बलवीर सिंह उम्र 26 साल निवासी नालंदा स्कूल ढांचा भवन प्लाट नं 133 थाना जामुल को 6.952 किलो गांजा के साथ पकड़ा।

69 हजार से ज्यादा का पकड़ाया गांजा

सीएसपी ने बताया कि आरोपियों से पृथक-पृथक सफेद रंग के थैला में हुसैन शरीफ से 3.230 किलो और गगनदीप सिंह से 3.622 किलो कुल 6.952 किग्रा मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जब्त किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 69,502 रुपए है। आरोपियों के खिलाफ थाना छावनी में अपराध क्रमांक 377/2024, धारा 20 बी एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

यह रहे टीम में

इस कार्रवाई में थाना छावनी के उ.नि. वरूण देवता, प्र.आर. जसपाल सिंह, आर. अकाश तिवारी, ध्रुव नारायण चन्द्राकर, सुनील वर्मा, त्रिलोक भाठी एवं एसीसीयू के प्र.आर. विजय शुक्ला, आर. जुगनु सिंह, अनुप शर्मा, की संयुक्त टीम द्वारा सफलता हासिल की गई।