Friday, January 2, 2026
Home » Blog » चार्जिंग में लगाते ही ब्लास्ट, कार व स्कूटर जलकर खाक

चार्जिंग में लगाते ही ब्लास्ट, कार व स्कूटर जलकर खाक

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

– गनीमत रहा परिवार के सदस्य घर के अंदर थे

CG Prime News मनीष चौबे/भिलाई. इको फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को लेकर लोगों में काफी रुझान है। लोग बढ़ते पेट्रोल के दामों को लेकर बैटरी की गाड़ी खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं, लेकिन यह विकल्प दुर्घटना का वजह भी बन रहा है। भिलाई कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड एक मामला सामने आया है। घर में बैटरी कार को चार्जिंग में लगाते ही ब्लास्ट हो गया। स्कूटर व कार जलकर खाक हो गई।

वाहन मालिक विश्वनाथ जायसवाल के भाई ने ड्यूटी जाने से पहले सुबह 4 बजे अपने टू व्हीलर को चार्ज में लगाया। लेकिन कुछ मिनट बाद हुए एक धमाके के साथ गाड़ी में आग लग गई। स्कूटर पूरी तरह से जलकर खाक हो गई वही कार में जो ब्लास्ट हुआ। आवाज सुनकर परिजन पहुंचे कार में लगी आग को बुझाया। आग लगने से कार का इंजन और सामने का हिस्सा जल गया। बता दें सरकार इको फ्रेंडली इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को विकल्प के उपयोग को बढ़ावा दे रही है, लेकिन यह इलेक्ट्रॉनिक विकल्प दुर्घटना का कारण भी बन रहे हैं।

ad

You may also like