@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@बालोद. छत्तीसगढ़ में एक BJP महिला पार्षद की महिलाओं की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे भाजपा महिला पार्षद बेहोश हो गई। पूरी घटना बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को महिला पार्षद कुंती सिंह को कुछ महिलाओं ने घर से घसीटते हुए निकाला और सड़क पर पटक दिया। सड़क पर ही उनकी जमकर पिटाई कर दी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिला पार्षद ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थोड़ी से चूक से जा सकती थी जान
बताया जा रहा है कि कमर्शियल कॉम्प्लेक्स को ढहाने की कार्रवाई होने से नाराज महिलाओं ने बदसलूकी की। वारदात के वक्त कुछ सेकेंड पहले ही हाईवे से एक ट्रक तेज रफ्तार में गुजरा था। अगर थोड़ी सी भी चूक होती तो इस दौरान कोई बड़ा हादसा हो सकता था, जिसमें महिला पार्षद की जान भी जा सकती थी।
यह है पूरा मामला
गुरुर नगर के बाजार चौक में निर्माणाधीन 45 परिसरों को पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर बुलडोजर से ढहा दिया है। परिसर से जुड़े लोग इस कार्रवाई से काफी गुस्से में हैं। उन्होंने सभी पार्षदों का दरवाजा खटखटाया और जो मिला उससे बदसलूकी की।
घरवालों ने पार्षद को छुड़वाया
पार्षद को घर से खींचकर बाहर ले जाते देख उनके परिजन घबरा गए। वह भी महिलाओं के साथ-साथ बाहर निकले। महिलाओं ने जब पार्षद कुंती सिंह को सड़क पर पटका तो उनके परिवार वालों ने उन्हें छुड़ाया और वापस घर लेकर गए। इस दौरान कुंती बेहोश थीं, जिन्हें परिजन ने पानी पिलाया, तब जाकर वह होश में आईं।

