CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने छापा मारा है। प्रदेश के कोरबा में सोमवार को सीबीआई (CBI Raid in korba CG ) की टीम ने दो जगहों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के मजदूर नेता और व्यवसायी के घर और दफ्तर पर कार्रवाई चल रही है। पूरा मामला एसईसीएल के मुआवजा वितरण में अनियमितता से जुड़ा है। जिसके आरोपों के बाद सीबीआई अफसर दोनों जगहों पर संपत्ति और दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।
एसईसीएल (SECL) के मुआवजा वितरण में अनियमितता
एसईसीएल के मुआवजा वितरण में अनियमितताओं के आरोपों के बाद सीबीआई जांच करने कोरबा पहुंची है। इन दोनों पर आरोप है कि, फर्जी तरीके से मुआवजा लिया है और दूसरों को भी दिलाई गई है। दोनों जगहों पर घर और दफ्तर के बाहर सुरक्षा बल तैनात हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
इनके यहां पहुंची सीबीआई (CBI)
जानकारी के मुताबिक, हरदी बाजार निवासी श्यामू (खुशाल) जायसवाल इंटक के जिला अध्यक्ष हैं। उनके घर पर सीबीआई की टीम सुबह 6 बजे से जांच कर रही है। इसके अलावा, दीपका में कटघोरा रोड निवासी व्यवसायी राजेश जायसवाल के घर और दफ्तर में भी सीबीआई ने दबिश दी है।
