@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@सरगुजा. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के CAF कैंप में बुधवार को एक जवान ने खाने के दौरान हुए विवाद में अपनी सर्विस राइफल से फायरिंग कर दी। जिसमें एक जवान की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं दूसरे जवान की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। वहीं दो जवान गोली लगने से घायल हैं। जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
मामला बलरामपुर जिले के सामरी थाना इलाके भुताही chhattisgarh armed force (CAF)कैंप की है। गोली चलाने वाले जवान का नाम अजय सिदार है। वह सीएएफ की 11वीं बटालियन में तैनात है। गोलियां चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे जवानों ने आरोपी जवान अजय को काबू में किया।
गोली लगने से मौत
बलरामपुर ASP शैलेश पांडेय (नक्सल ऑपरेशन) ने बताया कि घटना के दौरान मौजूद जवान संदीप पांडेय सदमा लगने से गिर गया। उसे कुसमी स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ. सतीश पैकरा के मुताबिक, मृतक जवान संदीप पांडेय के शरीर पर गोलियों के निशान नहीं मिले हैं। जब उसे अस्पताल ला रहे थे, उस दौरान नाक से खून निकल रहा था। आशंका है कि उसका ब्लड प्रेशर बढ़ा, जिससे हार्ट फेल या ब्रेन हेमरेज हो गया।
इसलिए हुआ विवाद
मिली जानकारी के अनुसार जवान अजय सिदार बुधवार को खाना खाने बैठा था। उसने खाना परोसने वाले जवान रूपेश पटेल से मिर्च मांगी। मिर्च देने से मना करने पर रूपेश और अजय में कहा-सुनी हो गई। इस दौरान वहां मौजूद गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला ने रूपेश पटेल का सपोर्ट किया तो बहस और बढ़ गई। गुस्से में आकर जवान अजय सिदार खाना छोड़कर उठा और अपनी इंसास राइफल से रूपेश पटेल पर गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अजय ने गार्ड कमांडर अंबुज शुक्ला के पैरों पर भी फायरिंग की। इस दौरान वहां मौजूद जवान ने आरोपी जवान को पकड़कर काबू किया।
