Big News: बारूद फैक्ट्री में धमाके से धड़धड़ा कर गिरी चार मंजिला बिल्डिंग, अंदर काम कर रहे मजदूरों के उड़े चिथड़े, ग्रामीण बोले कम से कम 15 की मौत

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार को एक बारूद फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया। इस धमाके के बाद फैक्ट्री में स्थित चार मंजिला बिल्डिंग धड़धड़ा कर गिर गई। जो बिल्डिंग गिरी उसमें कई मजदूर काम कर रहे थे। वहीं जिस जगह पर धमाका हुआ वहां 15 से 20 फीट का गड्ढा बन गया है। जिसमें कई मजदूरों के बॉडी पाट्र्स के चिथड़े इधर-उधर बिखरे हुए हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक अभी तक केवल एक मजदूर की मौत हुई है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जो बिल्डिंग गिरी उसमें कम से कम 15 से 20 मजदूर काम कर रहे थे। ब्लास्ट के बाद कम से कम 15 मजदूरों की मौत हुई होगी। (Explosion in gunpowder factory)

बनाया जाता था लिक्विड एक्सप्लोसिव
बताया जा रहा है कि, यह फैक्ट्री लिक्विड एक्सप्लोसिव बनाने वाली कंपनी है। यहां कुल 15 हजार लीटर की 3 टंकियां है। जिसमें से एक लीक हो गई है। बाकी के बचे दो टंकियां अगल-बगल है, जिससे अभी भी खतरा बना हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि लीक के वजह से ही यह हादसा हुआ है।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
घटना बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी स्थित स्पेशल ब्लास्ट लिमिटेड बारूद फैक्ट्री की है। सुबह करीब 8 बजे ब्लास्ट हुआ इसके बाद आसपास काम कर रहे मजदूरों को तुरंत निकाला गया। इनमें से 7 घायलों को रायपुर लाया गया था। जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है। वहीं अब मलबे को हटाने का काम चल रहा है। इस दौरान कई बॉडी पाट्र्स भी दिख रहे हैं। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज 10 से 15 किमी. तक सुनी गई वहीं आस-पास के गांवों में लोग दहशत में आ गए। धमाके के समय धुंए का गुबार भी आसमान में कई किमी. दूर से नजर आया। फिलहाल जिला प्रशासन, पुलिस और फायर बिग्रेड के साथ एसडीआएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।

गृहमंत्री ने पुलिस से की बातचीत
मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री विजय शर्मा धमाके की जानकारी लेने के लिए पुलिस को तुरंत फोन लगाया। पुलिस अधीक्षक से बात कर घटना की जानकारी ली। गृहमंत्री ने लोगों का बचाव अच्छे से हो और हादसे की जांच करने के आदेश दिए हैं। विजय शर्मा ने कहा कि यह घटना दुखद है। मेरी प्रार्थना है कि कम से कम जनहानि हो।

मृतक के परिजन ने कहा 50 लाख मुआवजा मिले
बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद जान गवाने वाले श्रमिक सेवक राम के भतीजे जीवन साहू ने बताया कि वे सुबह 9.30 बजे से मेकाहारा अस्पताल पहुंचे हुए है, लेकिन अभी तक पोस्टमॉर्टम करके शव नहीं दिया गया। फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ है। मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए।