@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@कोरिया. छत्तीसगढ़ में जिला चिकित्सालय के प्रभारी सिविल सर्जन को सस्पेंड कर दिया गया है। पूरा मामला कोरिया जिला अस्पताल का है। जहां ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं देने पर प्रभारी CS ने मरीज का ऑपरेशन करने से इनकार कर दिया। जिसकी शिकायत सही पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के अवर सचिव ने प्रभारी सीएस डॉ. राजेंद्र बंसारिया का निलंबन आदेश जारी कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पैर की हड्डी का ऑपरेशन करने के लिए डॉ. राजेंद्र बंसारिया ने मरीज से 12 हजार रुपए मांगे थे। पैसे नहीं मिलने पर उन्होंने इलाज नहीं किया था।

12 हजार रुपए मांगे
मामला दिसंबर 2023 का है। एक ग्रामीण का पैर टूटने के कारण उसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने पैर टूटने की जानकारी दी और कच्चा प्लास्टर कर दिया। डॉ राजेंद्र बंसारिया ने मरीज के परिजनों से कहा कि ऑपरेशन करना पड़ेगा। परिवार वालों ने ऑपरेशन करने की सहमति दे दी तो डॉक्टर बंसारिया ने ऑपरेशन के लिए 12 हजार रुपए की मांग की। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में एनेस्थीसिया के डॉक्टर नहीं हैं। इसके लिए प्राइवेट डॉक्टर बुलाकर ऑपरेशन कराना पड़ता है। हड्डी टूटी है, जिसे जोडऩे के लिए नेल की जरूरत पड़ती है।
पहले ही भेज दिया था इस्तीफा
पैसे नहीं मिलने पर डॉक्टर ने ग्रामीण का ऑपरेशन नहीं किया। इसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज किया गया। मिली जानकारी के अनुसार कोरिया जिला अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर राजेंद्र बंसारिया ने करीब 25 दिन पहले सीएस के प्रभार से इस्तीफा देने का पत्र हेल्थ डायरेक्टर को भेजा था।
