Big News: CG-महाराष्ट्र बॉर्डर पर बड़ी मुठभेड़, जवानों ने मार गिराए 5 नक्सली, सेंट्रल कमेटी मेंबर अभय को फोर्स ने बॉर्डर में घेरा

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर (Naxal encounter in kanker) पर सुरक्षाबलों ने शनिवार को पांच नक्सलियों को मार गिराया है। कांकेर और नारायणपुर की सरहद से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर यह मुठभेड़ हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सभी मारे गए नक्सलियों का शव हथियार समेत बरामद किया गया है। वहीं इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हो गए हैं। जवानों के मुताबिक मुठभेड़ में कई नक्सली घायल घायल भी हुए हैं। फिलहाल मुठभेड़ अब भी जारी है।

अभय को घेरने उतरे हैं जवान
कांकेर एसपी आईके एलिसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। बस्तर के लगभग सभी जिलों के डीआरजी जवान और महाराष्ट्र के सी-60 कमांडोज ने नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर अभय को घेरने बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया है। इस मुठभेड़ में
दो जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है। एक जवान की जांघ से गोली आर-पार हो गई है। वहीं दूसरे के सिर पर चोट लगी है। फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है।

नक्सली लीडर अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद
पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि कांकेर और नारायणपुर जिले की सरहद से लगे महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली लीडर अभय समेत बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद फोर्स को रवाना किया गया था। शनिवार सुबह अबूझमाड़ के जंगल में दोनों राज्यों की पुलिस फोर्स नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंची तो नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

सुबह 8 बजे से रुक-रुककर हो रही फायरिंग
नारायणपुर और कांकेर से लगे उत्तरी अबूझमाड़ में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ और बीएसएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था। सुबह 8 बजे से यह मुठभेड़ शुरू हुई थी, करीब 3 घंटे से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। वहीं नक्सली इस इलाके से महाराष्ट्र की ओर भाग न जाएं इसके लिए कांकेर जिले से लगे गढ़चिरौली इलाके में सी-60 कमांडो को तैनात किया गया है।