Saturday, January 24, 2026
Home » Blog » Big News: BSP अधिकारी ने महिला सहकर्मी के कमरे में लगाया हिडेन कैमरा, पुलिस में शिकायत के बाद अधिकारी गिरफ्तार

Big News: BSP अधिकारी ने महिला सहकर्मी के कमरे में लगाया हिडेन कैमरा, पुलिस में शिकायत के बाद अधिकारी गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में BSP महिला कर्मी के कमरे में कैमरा लगाने वाले आरोपी आईआईटीएन गारिकापाटी श्रवण पवन, पिता गारिकापाटी श्रीनिवास (28 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिय है।

भट्ठी TI राजेश साहू ने बताया कि आरोपी गारिकापाटी श्रवण पवन आईआईटीएन है। BSP में नौकरी करता है। वह अपने सहकर्मी महिला के कमरे में कैमरा लगा दिया था। आरोपी की करतूत को युवती ने देख लिया। उसके खिलाफ शिकायत की। तत्काल प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया है।

You may also like