@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इस घटना के बाद 1 व्यक्ति की मौत, 6 लोगों के घायल होने और 8 के लापता होने की पुष्टि खुद प्रशासन ने की थी। जिसके बाद कंपनी के डायरेक्टर अवधेश जैन और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। विस्फोटक सामग्री के रख रखाव में लापरवाही और सुरक्षा मानकों में कमी को लेकर अपराध दर्ज किया गया है।
एसआई ने की शिकायत
बेमेतरा के पिरदा-बोरसी में 25 मई को बारूद फैक्ट्री में भयंकर ब्लास्ट हुआ था। बेरला थाना के कंडरका चौकी में शासन की ओर से एसआई मयंक मिश्रा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज हो गई है।
प्रशासन ने इन 8 मजदूरों के लापता होने की पुष्टि की
लोकनाथ यादव, उम्र 19 साल, ग्राम- गबदा
पुष्पराज देवदास, उम्र 22 साल, ग्राम – पिरदा
राम किशन धु्रव, उम्र 19 साल, ग्राम – पिरदा
नीरज धु्रव, उम्र 25 साल, ग्राम – भिमौरी
शंकर यादव, उम्र 20 साल, ग्राम – उफरा
विजय देवदास, उम्र 25 साल, ग्राम – पिरदा
नरहर यदु, उम्र 37 साल, ग्राम – बोरसी
डगेन्द्र साहू, उम्र 35 साल, ग्राम – बोरसी
इनकी मौत की पुष्टि
सेवक राम साहू, उम्र 55 साल, ग्राम-पिरदा
फैक्ट्री बंद करने का दिया आदेश
हादसे के बाद बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा ने न्यायायिक दण्डाधिकारी जांच का आदेश शनिवार को ही जारी किया था। कलेक्टर ने 29 मई को एक आदेश जारी करते हुए आगामी आदेश तक फैक्ट्री को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं फैक्टरी में रखे विस्फोटक पदार्थों की समुचित सुरक्षा का दायित्व कारखाना प्रबंधन की होगी।
इस मामले में दण्डाधिकारी जांच के लिए 45 दिनों का समय तय रखा गया है और जांच के बाद घटना के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।