भिलाई. CG Prime News @ साइकिल पर सवार एक बुजुर्ग महिला पति के साथ बैक जा रही थी। बैंक पहुंचने से पहले अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया। महिला पहिए के नीचे आ गई। ट्रक चालक उसे रौंदता हुआ निकल गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल पति को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लिया। आरोपी चालक के खिलाफ धारा ३०४ ए के तहत प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
नंदिनी टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे की घटना है। सेमरिया निवासी माखन साइकिल पर पत्नी मोतिन बाई को बैठाकर बागडूमर केनरा बैंक जा रहा था। इसी बीत जामुल से अहिवारा की तरफ आ रही तेज रफ्तार से ट्रक माखन की साइकिल को पीछे से ठोकर मार दिया। ठोकर इतना जोरदार था कि माखन दूर जा गिरा। वहीं उसका पत्नी मोतिन बाई (58 वर्ष) ट्रक की पहिया के जद में आ गई। ट्रक चालक मोतिन को रौंदते हुए निकल गया। मोतिन की मौके पर ही मौत हो गई। माखन घायल है। ट्रक चालक गाड़ी को खड़ी कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाना में खड़ी करा दिया है। चालक की तलाश की जा रही है।