रायपुर.CG Prime News @ कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए होम आइसोलेशन के लिए थ्री बीएचके की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। अब मरीज के परिजनों को भी दवाइयों की किट दी जाएगी। कंटेनमेंट जोन घोषित करने का पूरा अधिकार कलेक्टर को दिया गया है। वहीं जिले के अस्पताल खाली बिस्तरों की जानकारी रोज अपडेट करेंगे। नई गाइडलाइन के अनुसार बाथरूम साथ अलग कमरे वाले घरों को होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टर, एसपी, सीईओ, सीएमएचओ और आयुक्तों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण के हालात और इससे बचाव के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। वहीं लॉकडाउन लगाने की खबरों को विराम लगाते हुए स्पष्ट किया कि प्रदेश में अब लॉकडाउन नहीं लगेगा।
सीएम भूपेश ने कलेक्टरों से कहा कि जिलों में मरीजों के बेहतर उपचार की व्यवस्था की जाए। इसके लिए वे चाहें तो निजी अस्पतालों की सेवाएं भी ले सकते हैं। सीएम ने निजी अस्पतालों के लिए निर्धारित दर को भी लागू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लगातार प्रचार-प्रसार करें, अस्पताल में भर्ती मरीजों का मनोबल बढ़ाएं, चिकित्सक अस्पताल के वार्डों में नियमित राउंड लगाएं। सीएम ने कहा कि जिन परिवारों के एक-दो सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुक हैं उनके अन्य सदस्यों को बिना कोरोना जांच के प्रॉफिलैक्टिक ड्रग किट दिया जाए और उन्हें दवाओं के इस्तेमाल की पूरी जानकारी दी जाए। होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को टेलीमेडिसीन व्हाट्सअप कॉलिंग के माध्यम से चिकित्सकीय परामर्श दिया जाए।
दवा की कालाबाजारी करने पर कार्रवाई
हार्ट, किडनी, लीवर, हाई ब्लड प्रेशर, हाई शुगर से पीडि़त मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाकर उनका इलाज किया जाए। सीएम ने इससे बचाव के लिए जागरुकता लाने पाम्पलेट, हैंडबिल बांटे जाएं। सीएम ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने काढ़ा चूर्ण का वितरण करने तथा कोरोना से जुड़ी दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
मरीजों के भोजन पानी की उचित व्यवस्था
सीएम ने कहा कि जिलों से बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों को रायपुर भेजा जा रहा है। यह ठीक नहीं है बल्कि सामान्य लक्षण वाले मरीजों का इलाज जिले में किया जाए और गंभीर बीमारी वालों को ही बड़े अस्पतालों में रिफर किया जाए। सीएम ने कोरोना के एक्टिव मरीजों के भोजन पानी एवं अन्य जरूरी व्यवस्थों की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी भी कलेक्टरों को दी है।