Home » Blog » Big Breaking. जरूरी काम से परिवार गया था बेंगलुरु, इधर ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने लाखों की ज्वेलरी और कैश कर दिया पार

Big Breaking. जरूरी काम से परिवार गया था बेंगलुरु, इधर ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने लाखों की ज्वेलरी और कैश कर दिया पार

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@CG Prime News. उतई थाना अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों से सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर दिया। उतई पुलिस ने बताया कि ग्राम जोरातराई निवासी मीना राय ने 25 नवंबर को घर में ताला लगाकर बेंगलुरु जाने के लिए निकल गई। 27 नवंबर को पड़ोस में रहने वाली महिला ने फोन पर चोरी होने की जानकारी दी। आलमारी में रखे 3 सोने का मंगलसूत्र, 4 सोने का टाप्स, 2 सोने का फुल्ली 1 चांदी का पायल एवं एक हाथ घड़ी चोरी हो गई थी।

इधर दूसरे मामले में ग्राम चुनकट्टा निवासी मोहन मौर्याल 11 दिसंबर को घर में ताला लगाकर ससुराल उमरपोटी में शादी कार्यक्रम में गया था। रात को लौटा तो घर में चोरी होने का पता चला। आलमारी के अंदर रखे सोने का हार, 3 नग सोने का कान बाली, सोने का अगूंठी दो नग, मांग टीका एक नग, 2 जोड़ी चांदी का पायल समेत करीब 50 हजार का सामान चोरी हो गई।

ad

You may also like

Leave a Comment