Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Big Breaking: CG-MP की सीमा पर भूकंप से मचा हड़कंप, 3.7 थी तीव्रता

Big Breaking: CG-MP की सीमा पर भूकंप से मचा हड़कंप, 3.7 थी तीव्रता

by cgprimenews.com
0 comments

गौरेला पेंड्रा मरवाही@CG Prime News. छत्तीसगढ़ -मध्य प्रदेश की सीमा पर रविवार दोपहर भूकंप आने से हड़कंप मच गया है। अमरकंटक क्षेत्र के इलाकों में भूकंप के झटके देखे गए। भूकंप का केंद्र बिलासपुर 122 से 125 किमी उत्तर-पूर्व की ओर बताया जा रहा है। मौसम विभाग ने रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.7 मापी है।
रविवार दोपहर 12.55 से 1 बजे के बीच करीब गौरेला-पेंड्रा-मरवाही सहित अमरकंटक और मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की सीमा के गांवों में भूकंप के झटके महसूस हुए। कोरिया जिले के चिरमिरी, मनेन्द्रगढ़ और बैकुंठपुर में भी भूकम्प के झटके का लोगों को अहसास हुआ। झटका कुछ सेकंड का ही रहा, लेकिन लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक किसी को नुकसान नहीं हुआ है। पेंड्रा के कुछ घरों में हल्की दरारें आना बताई जा रही है। पेंड्रा में भी झटके महसूस किए गए। मरवाही, सिवनी, परासी, भर्री-डांड़ में 12. 54 बजे 2 सेकंड के लिए भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

रायपुर मौसम विभाग ने की पुष्टि

रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषग्य ने बताया कि 3.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप था। इसकी गहराई सतह से 10 किमी गहराई पर थी। इससे बड़े नुकसान की आशंका नहीं है, लेकिन कच्चे घरों और कमजोर इमारतों को नुकसान हुआ होगा।

ad

You may also like

Leave a Comment