@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. ACC सीमेंट (ACC cement jamul) फैक्ट्री जामुल में पावर यूनिट के हेड की हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना सोमवार सुबह पुलिस को मिली। जिसके बाद मौके पर जामुल थाना पुलिस पहुंची। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेंद्र शुक्ला भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान वार्ड 15 राजीव नगर निवासी बालराजू राव के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।
सिर पर पीछे से किया वार
एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के अंदर मृतक बालराजू राव की खून से लथपथ लाश मिली है। मृत कर्मचारी के सिर के पीछे पर वार किया गया है। कर्मचारी का हेलमेट भी नीचे पड़ा हुआ है। एसीसी में काम करने वाले कर्मियों ने बताया कि मृतक की कई लोगों से अनबन थी। कई बार विवाद की भी स्थिति बनी थी। फिलहाल इस मामले में फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।




