Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Big Breaking : रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में सात मजदूरों की मौत, बीस से ज्यादा घायल

Big Breaking : रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में सात मजदूरों की मौत, बीस से ज्यादा घायल

by cgprimenews.com
0 comments

रायपुर.CG Prime News @ रायपुर में शनिवार तड़के सुबह करीब 3.30 बजे ट्रक की टक्कर से बस सवार 7 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो गए। घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें कई की हालत गंभीर है। बस मजदूरों को लेकर ओडिशा से गुजरात जा रही थी। हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ।

टक्कर के बाद बस की बॉडी टूटकर सड़क पर बिखर गई। घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर एसएसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस की बॉडी एक तरफ से आधी अंदर दब गई थी। मजदूर अंदर फंसे गए थे। पुलिस ने मशक्कत के बाद लोगों को निकाला।

जानकारी के मुताबिक ओडिशा के गुंजाम से मजदूर स्लीपर बस से गुजरात के सूरत जा रहे थे। यहां रायपुर में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के गेट के पास एक तेज रफ्तार ट्रक से बस की टक्कर हो गई। बस के एक तरफ से परखच्चे उड़ गए और वो यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ते हुए अंदर घुस गई। यहां से कुछ दूरी पर हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम ने देखा तो मौके पर पहुंचे।

7 की मौत, बढ़ सकती है मौत की संख्या

छेरीखेड़ी के पास हुए हादसे में 7 मजदूरों की मौत हो चुकी है। घायलों की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है।

ad

You may also like

Leave a Comment