Big Breaking : दुर्ग जिले में दस हजार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, लॉकडाउन में भी जारी है मौत का सिलसिला

भिलाई. CG Prime News. दुर्ग जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दस हजार पहुंच गई है। वहीं अब तक जिले में 344 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। जिले में 24 से 30 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन लगाया गया है। बावजूद नए मरीजों और मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले में 396 नए मरीज मिले हैं। छह लोगों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

कोरोना का संक्रमण किस तरह से बढ़ रहा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 25 दिनों में 7092 से अधिक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन में कार्यरत एक कर्मचारी की भी कोरोना से उपचार के दौरान मौत हो गई।

Leave a Reply