रायपुर. CG Prime News @ प्रदेश में टोटल लॉकडाउन शुरू होने से पहले ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार के पार पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण ने एक दिन में 28 लोगों की जान ले लिया। यह महामारी ने जनमानस के लिए काल बन चुकी है। वहीं आलम यह है कि सरकारी तंत्र पर इतना असर डाल दिया है कि कुछ सूझा नहीं रहा कि थाली बजाए या ताली, बस लॉकडाउन करना ही बेहतर उपाय सुझाया है।
बता दें बुधवार को प्रदेश में कुल 2736 नए मरीज मिले वहीं 28 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा 958 मरीज रायपुर जिले में मिले हैं। वहीं दुर्ग संभाग में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। दुर्ग में 418, राजनांदगांव- 40, बालोद- 70, बेमेतरा-21, कवर्धा में 4 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में नए मरीजों के साथ ही संक्रमण से मौत भी बढ़ता ही जा रहा है। जिसके चलते नगरीय निकायों और प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए 24 से 30 सितंबर तक टोटल लॉकडाउन का लगाया जा रहा है। पहली बार राशन के साथ ही पेट्रोल पंप और शराब दुकानों को भी बंद किया गया है।