Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Big Breaking: कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज ने अस्पताल से कूदकर दी जान, आधी रात को पहुंची पुलिस

Big Breaking: कोरोना वार्ड में भर्ती मरीज ने अस्पताल से कूदकर दी जान, आधी रात को पहुंची पुलिस

by cgprimenews.com
0 comments

भिलाई@CG Prime News. जामुल थाना क्षेत्र में स्थित सुविधा अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज ने अस्पताल की खिड़की से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार आधी रात की है। जब अस्पताल के कोविड वार्ड में मरीज नींद में सो रहे थे तब बीमारी से तंग आकर 43 वर्षीय मरीज ने आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची।

जामुल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाला कोरोना मरीज जामुल के सुविधा हॉस्पिटल में 11 अप्रैल से भर्ती था। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मृतक धमधा निवासी ईश्वर विश्वकर्मा (43 वर्ष) का यहां उपचार चल रहा था। बुधवार रात करीब 1 बजे ईश्वर ने वार्ड के ही खिड़की से छलांग लगा दी। ऊंचाई से गिरने के कारण कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। जामुल थाना पुलिस ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से घटना की सूचना मिली। जिसके बाद अस्पताल पहुंचकर मर्ग कायम करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टर्स से पूछताछ की गई है। मरीज के मौत की सूचना परिजनों को भी दे दी गई है।

ad

You may also like

Leave a Comment