Big Breaking : कांग्रेसी नेताओं के दो गुटों में मारपीट, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी के घर से निकलकर हुआ विवाद

भिलाई.CG Prime News @ वर्चस्व की लड़ाई में कांग्रेसी नेताओं में आपस में ही मारपीट हो गई। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू के घर में कांग्रेसियों के दो गुटों में आपस में भिड़ंत हो गई। पहले दोनों गुटों के सदस्यों की तुलसी साहू के सामने तू-तू, मैं-मैं हुई बाद में उनके घर से निकलकर सेक्टर 2 डीएवी स्कूल के पास जमकर मारपीट हो गई। पीडि़त कांग्रेस नेता रज्जन अकील खान ने बताया कि उनसे कांग्रेसी नेता अनीस खान ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इसकी शिकायत उन्होंने भट्टी थाना में की है।

टीआई भूषण एक्का ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना 13 सितंबर रात दस बजे की है। आरोपी ने पीडि़त और उसके साथियों के साथ मारपीट की। फोन भी तोड़ दिया। अश्लील गालियां देते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी है। बता दें कि यह कांग्रेसियों का आपस में भिडऩे का यह पहला मामला नहीं हैं। इससे पहले भी जिले में कांग्रेसी नेता रज्जन और अनीस डीएवी स्कूल के पास भीड़ गए और जमकर हाथापाई हुई है।

Leave a Reply