भिलाई@CG Prime News. नंदिनी सेमरिया पेट्रोल पंप और हाइवा ड्राइवर से लाखों की ठगी कर फरार शातिर नटवरलाल को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुणाल सिन्हा चार माह पहले ही जेल से छुटा था। लॉकडाउन के बीच चार जिलों में ठगी का गोरखधंधा शुरू कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 लाख 21 हजार रुपए बरामद किया।पुलिस ने आठ मामलों का खुलासा किया है।
शहर एएसपी रोहित कुमार झा और डीएसपी शौकत अली ने पत्रवार्ता में बताया कि सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। फुटेज में मिले हुलिया के अधार पर सभी थानों में सूचना दी गई। आरोपी कुणाल सिन्हा सेक्टर-6 भिलाई नगर का रहने वाला है। इसके पिता बीएसपी से सेवानिवृत्त है। कुणाल जुआ खेलने का आदी है। जुआ खेलने के लिए ठगी का रास्ता अपनाया। पूर्व में रायपुर, बालोद के गुंडरदेही और राजनांदगांव में ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका था। रायपुर जेल में निरुद्ध था। 8 जुलाई को राजंनांदगांव जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। फिर से ठगी की घटनाओं को अंजाम देने लगा। कुणाल के पीछे टीम जुटी हुई थी। वायरल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसे रायपुर के भनपुरी से गिरफ्तार किया गया। नंदिनी में पंप संचालक से 40 हजार और ट्रक ड्राइवर से 9 हजार की ठगी किया था। इसके अलावा कबीधाम और गुंडरदेही को मिलाकर 1 लाख 21 हजार रुपए की ठगी कर चुका था।