भिलाई का कुख्यात गांजा तस्कर कृष्णा चौधरी सारंगढ़- बिलाईगढ पुलिस के हत्थे चढ़ा, जानिए कितना माल पकड़ाया

सांरगढ -बिलाईगढ. पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के बडे रैकेट का किया भांडाफोड़किया है। अब तक प्रमुख सरगना समेत 6 गिरफ्तार पुलि गांजा तस्करी की वित्तीय जांच करते हुए आरोपियों के बैंक अकाउंट को होल्ड करवाया है। पुलिस ने 110 किलो गांजा के साथ इस्पात नगरी का कुख्यात गांजा तस्कर घासीदास नगर निवासी कृष्णा चौधरी को दबोचा है।

निशानदेही पर पकड़ाया आरोपी

आरोपी के निशान देही पर पुलिस ने कई जगह छापा मार कर इस तस्करी के धंधे में संलग्न लोगों पर प्रहार किया है।  गिरफ्तार मुख्य आरोपी कृष्णा चौधरी पिता परशुराम चौधरी 28 वर्ष साकिन घासीदास नगर  भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग से पूछताछ की गई।

पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध करवाई के सख्त निर्देश दिए है।

बिलासपुर रेंज आईजी डॉ.  संजीव शुक्ला एवं एसपी पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में बीते 5 सितम्बर को सारंगढ-बिलाईगढ़ की थाना डोंगरीपाली पुलिस एवं साईबर टीम ने बिरनीपाली बेरियर के पास गांजा रेड की बड़ी कार्यवाही कर 1 आरोपी को पकड़ा था, जो पीने के पानी की बाटल परिवहन करने की आड मे गांजा तस्करी कर रहा था। जिससे 110 किलो गांजा, एक टाटा 1512 ट्रक (कुल 32 लाख रूपये की संपत्ति) जप्त किया गया।