Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की फिर बढ़ी पुलिस रिमांड, 13 नवंबर को जमानत याचिका पर होगी सुनवाई, एक साथ 3 मामले की चल रही जांच

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की फिर बढ़ी पुलिस रिमांड, 13 नवंबर को जमानत याचिका पर होगी सुनवाई, एक साथ 3 मामले की चल रही जांच

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra yadav) की पुलिस रिमांड 11 नवंबर तक फिर बढ़ा दी गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए न्यायालय में पेश हुए। वहीं 13 नवंबर को हाईकोर्ट में यादव की पहली जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। पुलिस ने जांच की बात अभी बाकी कहते हुए दोबारा समय मांगा है। इससे पहले 7 अक्टूबर को पेशी के दौरान पुलिस ने 5 पूरक चालान पेश किया था। इसमे विधायक देवेंद्र का चालान नहीं था। देवेंद्र के वकील पुलिस पर चालान पेश करने का दबाव बना रहे हैं। बलौदाबाजार पुलिस ने अब तक चालान पेश नहीं किया है।

17 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारी
विधायक देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से लगातार न्यायिक रिमांड बढ़ रही है। वे रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस का तर्क है कि, विधायक का मोबाइल जमा नहीं होने के चलते केस के प्रोग्रेस में देरी हो रही है। जिस पर देवेंद्र के वकील ने कहा कि मोबाइल जमा कर दी गई है।

5 अक्टूबर को पूरे हो गए हैं 90 दिन
5 अक्टूबर को 90 दिन भी पूरे हो गए हैं। ऐसे में पुलिस को जल्द ही चालान पेश करना होगा। देवेंद्र के वकील ने सोमवार को हाईकोर्ट में भी उनके जमानत को लेकर याचिका लगाई है। इससे पहले 10 सितंबर और 17 सितंबर को कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका ख़ारिज की थी।

3 मामलों की एक साथ चल रही जांच
देवेंद्र यादव के खिलाफ बलौदाबाजार हिंसा का पहला मामला जांच में नहीं है, उनके खिलाफ कोयला घोटाला और कथित एमएमएस मामले की भी जांच चल रही है। कुछ दिन पहले भिलाई नगर पुलिस ने भी उन्हें नोटिस जारी कर फोटो-वीडियो के लिए थाने बुलाया था। देवेंद्र वहां भी दोबारा बयान दर्ज कराने नहीं गए। उन्होंने कहा वह थाने जाकर अपना बयान एक बार दे आए हैं। लिखित में भी दिया है कि जांच में जो भी आगे पूछताछ या जानकारी चाहिए, उनके कार्यालय में आकर ले लें।

ad

You may also like