Bhilai: नाबालिग गर्लफ्रेंड ने EX बॉयफ्रेंड को फिल्मी स्टाइल में पिटवाया, लड़की को इंप्रेस करने नए बॉयफ्रेंड ने किया मारपीट का Video वायरल

Minor girlfriend got her ex-boyfriend beaten in Bhilai

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के भिलाई में फिल्मी स्टाइल में एक 15 साल की नाबालिग लड़की (Minor girl) ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड को अपने करंट बॉयफ्रेंड से जमकर पिटवा दिया। वहीं लड़की को इंप्रेस करने के लिए नाबालिग बॉयफ्रेंड ने इस मारपीट का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया। जब वीडियो वायरल हुआ तब पीडि़त लड़के की शिकायत पर आरोपी लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है।

दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो किया वायरल
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मारपीट का पूरा मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र के कैंप 1 स्थित मस्जिद के पास का है। लड़की के बॉयफ्रेंड ने पहले नाबालिग को जमकर पीटा और वीडियो भी (juvenile crime) बनाया। आरोपी नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ पीडि़त को बेसबॉल, बैट और लाठी से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। मारपीट में नाबालिग लड़के के सिर, हाथ, पैर और शरीर के अन्य भागों में गहरी चोट आई है। सिर भी फट गया है। लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज हुआ है। उसके सिर और सीने में दर्द के चलते डॉक्टर ने उसे रायपुर रेफर करने की सलाह दी है। Minor girlfriend got her ex-boyfriend beaten in Bhilai

Read More: Chhattisgarh: हेड मास्टर ने महिला अधिकारी का दबाया गला, BEO ऑफिस के अंदर की मारपीट, Video वायरल हुआ तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक जिन लड़कों ने मारपीट की उसमें 2 नाबालिग और 3 बालिग शामिल थे। आरोपियों में गुरजीत सिंह (22) निवासी कैंप 1 सुभाष चौक भिलाई, डिगेंद्र साहू उर्फ गुड्डू (21) निवासी उडिय़ा मोहल्ला कैंप 1 और आसिफ शेख (21) निवासी घासीदास नगर जामुल शामिल है।

यह है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि भिलाई की रहने वाली नाबालिग लड़की और कैंप 2 संतोषी पारा निवासी 17 साल के लड़के के बीच प्रेम संबंध था। दोनों एक दूसरे से काफी बातें करते और मिलते थे, लेकिन इसी बीच लड़की को दूसरे नाबालिग लड़के से भी प्यार हो गया। जिसके बाद उसके बॉयफ्रेंड ने लड़की से झगड़ा करके बे्रकअप कर लिया। यह बात लड़की ने अपने नए बॉयफ्रेंड को बताई। इस पर दूसरे लड़के ने उसे पीटने का प्लान बनाया। उसने लड़की को कहा कि वह पहले बॉयफ्रेंड को मिलने के लिए सुनसान जगह पर बुलाए। लड़की ने 1 दिसंबर को शाम 6.30 बजे फिर से उसे फोन किया। कैंप 1 मस्जिद के पास बुलाया। लड़का भी उससे मिलने पहुंच गया।

बुरी तरह पीटा
इस दौरान उस जगह पर लड़की का दूसरा बॉयफ्रेंड और उसके 4 अन्य दोस्त चाकू, लाठी, बेसबॉल बैट लेकर खड़े थे। दूसरे बॉयफ्रेंड ने आते ही लड़की के श्वङ्ग बॉयफ्रेंड को गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उसके साथियों ने उसे गिराकर बुरी तरह पीटा।