भिलाई महापौर ने एक्सीडेंट करने वाले अपने ड्राइवर को भगाया, ताकि कानूनी पचड़े से बच सकें

सेंट्रल जेल सहायक अधीक्षक की बेटी को ठोकर मार किया घायल

CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर निगम के महापौर नीरज पाल की कार ने सेंट्रल जेल की सहायक अधीक्षक वर्षा संतोष कुंजाम की स्कूटर को जोरदार ठोकर मार दी। इस सड़क दुर्घटना में वर्षा और पीछे बैठी बेटी कोया कुंजाम दूर जा गिरीं। बेटी को गंभीर चोट आई है। अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है। वहीं एक और दोपहिया को ठोकर मारी, जिसे जज का बेटा चला रहा था। हलांकि उसे कोई चोट नहीं आई।

पद्मनाभपुर टीआई ने बताया कि घटना शाम 5.45 बजे राजेन्द्र पार्क चौक की है। दुर्ग सेंट्रल जेल कालोनी निवासी वर्षा संतोष कुंजाम अपनी बेटी कोया कुंजाम के साथ स्टेशन रोड बचत बाजार गई थी। वहां से खरीदारी के बाद घर लौट रही थी। राजेन्द्र पार्क पहुंची तो सिग्नल रेड हो गया तो स्कूटर को खड़ी कर लिया। जैसे ही सिग्नल ग्रीन हुआ। वह अपनी गाड़ी से चौक पार करने लगी। उसी समय महापौर नीरज पाल की कार भिलाई की ओर से आकर तेज रफ्तार से रेड लाइट जंप करते हुए निकली। लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए ड्राइवर ने स्कूटर को सीधे ठोकर मार दी। इस हादसे में बेटी कोया स्कूटर के साथ दूर फेका गई, जिससे उसके सिर, जबड़ा और दोनों हाथ में चोट आई। कार के पीछे सीट पर महापौर नीरज पाल बैठे थे। महापौर ने चालक को घटना स्थल से भगा दिया। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया, लेकिन कार की जब्ती नहीं की।

ट्रैफिक उल्लंघन करने पर हुआ था चालान

महापौर नीरज पाल को पूर्व में ट्रैफिक रुल्स तोड़ने को लेकर चालान भरना पड़ा था। बता दें स्कूटर कि वे बिना हेलमेट लगाए सेंट्रल एवेन्यू रोड से जा रहे थे। उस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें रोक लिया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान किया।