Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Bhilai Breaking: शराब ठेकेदार के घर 34 लाख से ज्यादा की चोरी, 19 और 23 साल के शातिर चोर गिरफ्तार, गहने छुपाकर रखने वाली मां भी पहुंची जेल

Bhilai Breaking: शराब ठेकेदार के घर 34 लाख से ज्यादा की चोरी, 19 और 23 साल के शातिर चोर गिरफ्तार, गहने छुपाकर रखने वाली मां भी पहुंची जेल

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में शराब कारोबारी के यहा 34 लाख से ज्यादा के सोने-चांदी के गहने और सामान की चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस (thief arrested) ने गिरफ्तार किया है। गिरोह में मां पुत्र सहित तीन आरोपी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 34 लाख 51 हजार रुपए के आभूषण, DSLR कैमरा, चोरी में प्रयुक्त वाहन बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि 23 साल के राहुल बंसोड, 19 साल के प्रदीप कुमार चौधरी और 54 साल की किरण को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी वैशालीनगर थाना क्षेत्र के हैं।

SP ने किया खुलासा
गुरुवार को सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करते हुए दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्रार्थी संजय सिंह ने स्मृति नगर चौकी पुलिस को सूचना दिया गया कि 23 से 28 दिसंबर के मध्य परिवार सहित बाहर गए हुए थे। इस दौरान उसके घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। ACCU प्रभारी तापेश नेताम और स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर सिंह के नेतृत्व में एसीसीयू एवं चौकी स्मृतिनगर की एक संयुक्त टीम गठित की गई।

Read more: छत्तीसगढ़ में थाने के अंदर TI ने नायब तहसीलदार को पीटा, SP ने माना पुलिस से गलती हुई पर केस नहीं हुआ रफा-दफा

फुटेज का सूक्ष्मता से परीक्षण किया
घटना स्थल से फींगरप्रिंट लिया गया एवं डॉग स्कॉट टीम से घटना स्थल का परीक्षण कराया गया। आस पास लगे सीसीटीवी के विगत पांच दिनों के फुटेज का सूक्ष्मता से परीक्षण किया गया। CCटीवी फुटेज का बारिकी से अवलोकन किया गया। जिसमें 26 एवं 27 दिसम्बर के मध्य रात्रि दो अज्ञात संदेहियों को घर के अंदर प्रवेश करते और बाहर निकलते देखा गया। टीम ने त्रिनयन एप के माध्यम से आसपास के क्षेत्र में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का बारिकी से अवलोकन कर चोरों के आने और जाने का मार्ग सुनिश्चित किया गया। आसपास क्षेत्र के पूर्व नकबजनों को हुलिये के आधार पर पतासाजी की गई। इसी दौरान सीसीटीवी फूटेज पर पूर्व नकबजन राहुल बंसोड़ के जैसा हुलिया दिखाई दिया। टीम द्वारा संदेही राहुल बंसोड का पता तलाश किया गया एवं उसके दिनचर्या पर नजर रखा गया जिसके द्वारा अत्यधिक पैसे खर्च करना पाया गया।

पुलिस को दिया गोलमोल जवाब
पुलिस टीम ने आरोपी को बड़ी सावधानी पूर्वक घेराबंदी कर पकड़ा। पूर्व में यह आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद गिरफ्तारी के डर से मोबाईल टावर पर चढ़कर कूद जाने की धमकी दिया था। जब संदेही राहुल को पकड़कर पूछताछ की गई तो वह गोलमोल जवाब देने लगा। फुटेज दिखाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने साथी प्रदीप कुमार जो कि पूर्व में भी इसके साथ चोरी किया था, अपराध करना स्वीकर किया। पुलिस टीम द्वारा प्रदीप को भी पकड़कर पूछताछ किया गया।

मां के घर छिपाया सोने-चांदी का गहना
दोनों आरोपियों ने बताया कि 26, 27 दिसंबर की मध्य रात्रि विवेकानंद नगर सुपेला भिलाई में उपरोक्त घर में घुसकर चोरी की थी। आरोपियों द्वारा घर के बाहर लगे ताले को तोड़कर अन्दर प्रवेश कर आलमारी को तोड़कर आलमारी में रखे सोना एवं चांदी के जेवरात, डीएसएलआर कैमरा, सीसीटीव्ही कैमरे का डीवीआर को चोरी करना बताया। आरोपी राहुल ने चोरी के माल मशरूका को अपनी मां किरण बंसोड के पास छिपाने के लिए दिया था। जिसे उसके घर जाकर उसकी मां से बरामद किया गया।

34 लाख से ज्यादा का सामान बरामद
आरोपियों के पास से सोने के आभूषण वजनी लगभग 374 ग्राम कीमती 31 लाख 26 हजार, चांदी के आभूषण वजनी 2 किलो ग्राम कीमती 1 लाख 80 हजार, डीएसएलआर कैमरा 1 कीमती 50 हजार, एक छोटा कैमरा कीमती 20000 रुपए दो स्मार्ट वाच कीमती 10,000 रुपए, एक मोबाईल टैबलेट कीमती 15 हजार , घटना में प्रयुक्त लाल रंग की स्कूटी 1, कीमती 50000, जुमला कीमती 34 लाख 51 हजार रुपए का मशरूका आरोपियों के कब्जे से जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ad

You may also like