भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिला में बदमाशों ने नई गैंग तैयार कर डकैती जैसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उसके पहले ही पुलिस को भनक लग गई। तत्काल पूरी गैंग को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 पिस्टल राउंडर, 4 मैग्जीन और नकली पिस्टल बरामद किया है। पुलिस आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक प्रशात अग्रवाल की सख्ती के बाद जिले की पुलिस एक्टिव हुई। थानेदार अपने-अपने थाना क्षेत्र में सक्रियता दिखाना शुरु कर दिए। इसी तारतम्य में छावनी सीएसपी विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन में खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने अपनी टीम के साथ पांच बदमाशों को धरदबोचा। बदमाशों के पास अवैध हथियार बरामद किया। 2 पिस्टल राउंडर, 4 मैग्जीन और नकली पिस्टल जब्त किया है। मामले में आज पुलिस खुलासा कर सकती है।

वारदात से पहले पुलिस ने असलहाधारी बदमाशों को दबोचा
एसपी के सख्ती के बाद एक्शनमोड में आई पुलिस ने ऐसे बदमाशों को दबोचा है जो बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। उसके पहले ही पुलिस ने पांच बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ लिया। इससे बड़ी वारदात टल गई।

