Home » Blog » दिवाली से पहले दुर्ग जिला पंचायत परिसर में सजेगा लोकल बाजार, बिहान मेला में 60 से ज्यादा स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का होगा विक्रय

दिवाली से पहले दुर्ग जिला पंचायत परिसर में सजेगा लोकल बाजार, बिहान मेला में 60 से ज्यादा स्व-सहायता समूहों के उत्पादों का होगा विक्रय

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. Bihan mela 2024 Durg दिवाली से पहले लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिला पंचायत दुर्ग परिसर में बिहान मेले का आयोजन किया गया है। 26 और 27 अक्टूबर को दो दिनों तक इस मेले में लोग लोकल उत्पादों की खरीदी कर सकते हैं। कलेक्टर ऋचा प्रकाश के मार्गदशन में बिहान मेला का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र की स्व-सहायता समूह की दीदीयों द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादन व सामग्रियों का निर्माण कर उन्हें विक्रय किया जाता है। जिला पंचायत समूह की दीदियों को इस कार्य के लिए प्रोत्साहित करने में सहायता करता है।

ग्रामीण उत्पादों को मिलेगा मंच
जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों सेे उत्पादों को शहर तक लाने की मुहिम चलाई जा रही है। जिससे ग्रामीण स्व-सहायता समूह की दीदियां आत्मनिर्भरता की दिशा में आपना कदम बढ़ा रही है। जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अश्वनी देवागंन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष में बिहान मेला का आयोजन जिला पंचायत परिसर में किया जा रहा है। बिहान राष्ट्रीय आजीविका मिशन दुर्ग में स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा बनाए जा रहें विभिन्न उत्पादन व सामग्रियों का विक्रय हेतु एक मंच प्रदाय किया जा रहा है।

60 से अधिक स्व-सहायता समूह होंगे शामिल
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि इस बार लगभग 60 से अधिक स्व-सहायता समूह के उत्पादों को विक्रय हेतु प्रदर्शनी में लगाया जाएगा। स्व-सहायता समूह की दीदियों द्वारा अपने उत्पादन की सामग्री दिवाली त्योहार के पूर्व सजावटी सामग्री, दीया बत्ती, मोमबत्ती, धान का झूमर, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, आचार, जैविक सब्जी, फिनाईल, उजाला, कपड़े, मसाले, अगरबत्ती, छत्तीसगढी व्यंजन आदि उत्पादन को बड़ी संख्या में विक्रय किया जाएगा।

You may also like