डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों के छुट्टियों की सूची जारी कर दी है।सूची के मुताबिक, अक्टूबर में बैंक 15 दिनों तक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, तो जल्दी पूरा कर लें। अक्टूबर में विभिन्न कारणों से 9 दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी। इसके अलावा, 4 रविवार और 2 शनिवार के कारण बैंकों में अतिरिक्त छुट्टियां रहेंगी। हालांकि, मोबाइल-ऑनलाइन बैंकिंग और ATM सेवाएं इस दौरान सामान्य रूप से उपलब्ध रहेंगी।
कौन-कौन से दिन Bank holiday
अक्टूबर को जम्मू में विधानसभा चुनाव के कारण वहां बैंकों की छुट्टी रहेगी। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के कारण देशभर के सभी बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। 3 अक्टूबर को नवरात्रि का पहला दिन है, जिस दिन राजस्थान के सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी। 6 अक्टूबर को रविवार है और 10 अक्टूबर को महासप्तमी के अवसर पर त्रिपुरा, असम, नागालैंड और बंगाल में बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।
बैंकों में कामकाज नहीं होगा
12 अक्टूबर को दूसरे शनिवार और 13 अक्टूबर को रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहेंगे। 14 अक्टूबर को सिक्किम में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 16 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा के अवसर पर बंगाल और त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे। 17 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती/बीहू के चलते असम, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में बैंक बंद रहेंगे। 20 अक्टूबर को रविवार, 26 अक्टूबर को दूसरा शनिवार और 31 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा।