Amit shah बोले नक्सलवाद खत्म होगा तो कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union home minister amit shah) छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) दौरे पर हैं। छत्तीसगढ़़ प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को वे बस्तर (Bastar) के गुंडम गांव में सुरक्षाबलों के कैंप पहुंचे और यहां तैनात जवानों से मुलाकात की।

इस दौरान वे स्कूली बच्चों (Student) से भी मिले। इस इलाके को सबसे खूंखार नक्सली (Naxalite) हिड़मा का गढ़ माना जाता है। यहां आने वाले वे देश के पहले गृहमंत्री है। इससे पहले अमित शाह ( Amit shah) जगदलपुर के अमर वाटिका पहुंचे जहां उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

नक्सलवाद के खिलाफ आखिरी लड़ाई

बस्तर दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर में राष्ट्रपति पुलिस कलर अवॉर्ड कार्यक्रम में भी शामिल हुए। शाह ने कहा कि सरकार बदलने के बाद से टॉप 14 नक्सली न्यूट्रलाइज हुए हैं। 4 दशकों में पहली बार नागरिकों और सुरक्षाबलों के मृत्यु के आंकड़े में कमी आई है। पुलिस ने 1 साल में छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों से नक्सलवाद के खिलाफ ताबूत में अंतिम कील ठोकने की तैयारी की है।

कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे

बस्तर से लौट कर अमित शाह रायपुर में वामपंथी उग्रवाद (एलडब्ल्यूई) पर बैठक लेंगे। इससे पहले वे कल (15 दिसंबर) बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि, नक्सलवाद खत्म होने पर यहां कश्मीर से ज्यादा पर्यटक आएंगे। 31 मार्च 2026 के बाद लोग कहेंगे बस्तर बदल गया है। गलत रास्ते पर गए लोग सरेंडर करें, हिंसा करेंगे तो हमारे जवान आपसे निपटेंगे।

बलिदान का प्रतीक

अमित शाह ने 15 दिसंबर को पुलिस से कहा कि राष्ट्रपति कलर्स सिर्फ एक अलंकरण नहीं है, यह बलिदान का प्रतीक है। यह उन चुनौतियों की याद दिलाता है, जिनके साथ आपको दो-दो हाथ करना है।

एक अलंकरण के साथ-साथ एक दायित्व भी है। मुझे विश्वास है कि छत्तीसगढ़ पुलिस का हर जवान इस दायित्व को निभाएगा। अपने फर्ज में कभी भी पीछे नहीं हटेगा।