पाटन से भूपेश और विजय बघेल का खेल बिगाड़ने पहुंच गए अमित जोगी, भरा नामांकन

अब पाटन में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, दोनों बघेल की साख खतरे में

CG Prime News@Bhilai. नामांकन का आखिरी दिन कई मायनों में खास रहा क्योंकि पाटन से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देने के लिए अब भाजपा सांसद विजय बघेल के अलावा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने भी अपना नामांकन भर दिया है। वहीं वैशाली नगर से वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्र व उद्योगपति और भाजपा नेत्री संगीता केतन शाह ने नामांकन दाखिल कर दिया।

बता दें कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी पहले से ही पाटन से चुनाव लड़ने की बात कह रहे थे लेकिन इसके बारे में उनकी ओर से कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई थी। बहरहाल अब उन्होंने पाटन की सीट से पर्चा दाखिल कर दिया है, जिससे यह चुनाव काफी हाई प्रोफाइल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनौती देने वाला साबित होगा। वैशाली नगर सीट से वशिष्ठ नारायण मिश्र और संगीता केतन शाह के पर्चा भरने से रिकेश सेन और मुकेश चंद्राकर की भी राह कठिन हो जाएगी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह चुनाव अब कांग्रेस के लिए आसान नहीं रहने वाला है। जोगी के पर्चा दाखिल करने से कांग्रेसियों में भी एक नर्वस वाली स्थिति देखी जा रही है क्योंकि पाटन विधानसभा क्षेत्र में सतनामी वोटरों की काफी बहुलता है।