Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Ambikapur crime : पति–पत्नी साथ बैठकर पी रहे थे शराब, अचानक हुआ विवाद, पत्नी ने टंगिया से कर दिए पति के टुकड़े

Ambikapur crime : पति–पत्नी साथ बैठकर पी रहे थे शराब, अचानक हुआ विवाद, पत्नी ने टंगिया से कर दिए पति के टुकड़े

by CG Prime News
0 comments

अंबिकापुर। Ambikapur crime यहां हत्या का मामला सामने आया है। शराब के नशे में पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया। शराब पीते समय पति- पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वहीं आरोपी पत्नी मौके से फरार हो गई। जिसकी खोजबीन में पुलिस जुट गई है।

Ambikapur news मौके पर हुई मौत

Ambikapur crime दरअसल, यह पूरा मामला मैनपाट के नमर्दापुर का है। जहां विवाद के बाद आक्रोशित पत्नी ने टांगी से अपने पति पर बेरहमी में कई बार वार कर दिया। जिससे मौके पर ही पति बलिराम माझी की मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद से ही आरोपी पत्नी नेहारो माझी फरार हो गई है। Ambikapur crime वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

ad

You may also like