CG Prime News @भिलाई. रायपुर मंत्रालय का अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी लगाने बेरोजगारों को झांसा देने वाला आरोपी पकड़ा गया। पुलिस के साथ चार साल से लुकाछिपी का खेल खेलता रहा। पुलिस ने आरोपी नयन चटर्जी के खिलाफ धारा 420 के तह प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

भिलाई नगर सीएसपी आईपीएस निखिल राखेचा ने बताया कि पुराने मामले को निराकरण में टीम गठित की। इसी तारतम्मय में रिसाली आशीष नगर निवासी भुपेश कुमार देशमुख की शिकायत डायरी का अवलोकन किया। आरोपी बिलासपुर विवेकानंद कालोनी निवासी नयन चटर्जी ने वर्ष 2019 में उसे और उसके दोस्त जगदीप साहू को एनएमडीसी नगरनार बचेली और रायपुर में सरकारी विपणन समिति मर्यादित में नौकरी लगाने झांसा दिया। नौकरी नहीं दिला सका और रकम लौटाए बिना फरार हो गया।
बिलासपुर में पकड़ाया आरोपी
सुपेला टीआई दुर्गेश शर्मा ने टीम के साथ खोजबीन शुरु की। सूचना मिली कि आरोपी मोपका सरकंडा बिलासपुर में लुक-छिपकर रह रहा है। तत्काल टीम गठित कर बिलासपुर रवाना किया। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता मिली। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
आरोपी ने अपने को मंत्रालय का बताया था अधिकारी
टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि आरोपी नयन चटर्जी पर दोनों बेरोजगारों ने विश्वास कर लिया कि वह मंत्रालय का अधिकारी है। उसके झांसे में आकर भूपेश और जगदीप साहू ने कर्ज पर पैसे की व्यवस्था की और उसे दे दिया। लेकिन नयन चटर्जी उसे एनएमडीसी में नौकरी नहीं दिलाया और उसके पूरी राशि को हड़प लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ने उसके घर गए, लेकिन घर से वह फरार हो गया।
