छत्तीसगढ़ के अक्षज का NDA में सलेक्शन, देशभर के लाखों छात्रों को पछाड़कर मारी बाजी, मिली 32 वीं रैंक

Selection of Akshaj of Chhattisgarh in NDA

CG Prime News@रायगढ़. छत्तीसगढ़ के अक्षज दत्त शर्मा का सलेक्शन नेशनल डिफेंस एकेडमी NDA में हुआ है। यह सफलता हासिल करनेे वाले वे राज्य के इकलौते छात्र हैं। वहीं देशभर में अक्षज को 32 वीं रैंक मिली है। अक्षज ने सेल्फ स्टडी और पैरेंट्स के मोटिवेशन से यह सफलता हासिल की है।

Read More: खुद्दार कहानी: जिस सरकारी ऑफिस में चपरासी बनकर टेबल-कुर्सी पोछी वहीं बने अफसर, CGPSC

कठिन इंटरव्यू से गुजरे
रायगढ़ के रहने वाले अक्षज के पैरेंट्स ने बताया कि अक्षज ने जब 12वीं कंप्लीट की उसी दौरान एनडीए (National Defence Academy) की लिखित परीक्षा दी थी। एनडीए रिटन में सफलता मिली तो 5 दिन के लिए अक्षज SSB इंटरव्यू के लिए गए। इसमें उनका रैंक 32वां आया है। अब वे अपनी ट्रेनिंग पूरी करने के बाद देश के लिए फाइटर प्लेन उड़ाएंगे।

फ्लाइंग का शौक
अक्षज ने बताया कि NDA में सलेक्शन के लिए उसने किसी कोचिंग ज्वाइन करने की बजाय सेल्फ स्टडी की। काफी मेहनत की और पेरेंट्स का काफी सपोर्ट मिला। अक्षज ने बताया कि, उसे बचपन से ही फ्लांइग का शौक था। उसकी 7वीं कक्षा तक स्कूलिंग रायगढ़ के ओपी जिंदल स्कूल में हुई। उसके बाद RIMC (राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज) में एंट्रेंस एग्जाम के जरिए उनका चयन हुआ। जहां आगे की पढ़ाई की।

पैरेंट्स ने घर पर पढ़ाया
अक्षज शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे थे। RIMC से NDA तक के सफर के लिए उन्होंने अलग से कोई प्रोफेशनल कोचिंग नहीं ली, बल्कि उनके पिता हितेश दत्त शर्मा उन्हें मैथ पढ़ाते थे और उनकी मां कविता शर्मा उन्हें अंग्रेजी पढ़ाती थीं। जब भी उन्हें कोई परेशानी हुई, तो अक्षज ने शिक्षकों का सहारा लिया। एनडीए में सलेक्शन के बाद अब 2025 जनवरी में अक्षज की ज्वॉइनिंग हो जाएगी। 3 साल पुणे में ट्रेनिंग के बाद वो फ्लाइट कैडेट कहलाने लगेंगे।