जामुल में पति-पत्नी हत्या या आत्महत्या, पुलिस का भी सिर चकराया

शार्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा, शव परिजनों को सौंपा

CG Prime News@भिलाई. जामुल आदिवासी मोहल्ले में पति और पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट मिली। पुलिस के मुताबिक पति जीतू नेताम ने अपनी पत्नी रमली बाई का गला घोटा। इसके बाद सीने में चाकू घोपकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस की कार्रवाई से डर कर उसने 50 मीटर दूर जाकर झोपड़ी में फांसी लगा ली। पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।

जामुल टीआई याकूब मेमन ने बताया कि आदिवासी नगर के सार्वजनिक मंच पर रमली नेताम (35वर्ष) की लाश मिली। घटना स्थल से 50 मीटर दूर झोपड़ी में पति जीतू नेताम (40वर्ष) के गले में गमछा से लिपटी लाश मिली। आशंका जताई गई कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी। पुलिस ने हत्या के मामले में जांच शुरु कर दी। वहीं शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि जीतू ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की सूचना पर रमली के पिता और भाई आए थे। उनके सामने डॉक्टरों की दो सदस्यीय टीम ने दोपहर करीब दो बजे पोस्टमार्टम किया। शव परिजनों को सौंप दिया।

सीने में घोपा चाकू

टीआई ने बताया कि जीतू जड़ी बूटी बेचकर पत्नी और तीन बच्चों का भरण पोषण करता था। चरित्र शंका को लेकर जीतू अपनी पत्नी से विवाद करता था। तीन दिन पहले ही रमली बाई मायके से घर आई थी। जीतू ने सुबह विवाद किया। बड़ा बेटा बाहर गया था। वहीं दो बच्चे खेलने गए थे। करीब 11.45 बजे उसने रमली का गला घोट दिया और सीने में चाकू घोप कर हत्या कर दी। खून का एक भी कतरा बाहर नहीं निकला। इस लिए मामला संदेहास्पद हो गया।