15 वर्षीय नाबालिग को किया गर्भवती, आरोपी मोहम्मद एजाज अली गिरफ्तार

पेट में दर्द हुआ तब परिजनों को पता चला

@R. Sharma

भिलाई. 15 वर्षीय नाबालिग को गर्भवती करने वाले आरोपी मोहम्मद एजाज अली उर्फ  राज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 4,5(जे)(2), 6, 8 पाक्सो एक्ट के प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मामला फरीदनगर का है। एक महीला सुपेला थाना में शिकायत की। उसकी बेटी १५ वर्ष की है। उसके पेट में अचानक  दर्द हुआ। उसका इलाज कराने अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी जांच की। डाक्टरों के मुताबिक वह गर्भवती हो गई है। तब वह अपने बेटी से पूछताछ की। पीडि़ता ने बताया कि सीट कव्हर बनाने वाला मोहम्मद एजाज अली उर्फ  राज (२४ वर्ष) ने उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मोहम्मद एजाज अली उर्फ राज को गिरफ्तार कर लिया। न्यायिक रिमांड पर उसे भेजा गया।