उत्तर प्रदेश मिर्जापुर से लाया पिस्टल, कादंबरी में पकड़ाया आरोपी

25 हजार में खरीदा था पिस्टल

CGPrime News@भिलाई. मोहन नगर थाना अंतर्गत कादंबरी नगर में आरोपी अक्षत दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब आरोपी की तलाश ली तो उसके पास से पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की। पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद लिया


मोहन नगर पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दोपहर करीब 1:30 बजे कादंबरी नगर में दबिश दी। जहां आरोपी अक्षत दुबे को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक पिस्तौल बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि 25 हजार में मिर्जापुर से पिस्तौल खरीद कर लाया है। बता दें उसके चाचा पूर्व अजय दुबे के साथ कुछ महीने पहले मोहल्ले में पारपीट हुई थी। उसका बदला लेने के लिए पिस्टल को खरीद कर लाया था।