Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » Accident live: शोभायात्रा के दौरान बस का ब्रेक फेल, भीड़ में जा घुसी बस

Accident live: शोभायात्रा के दौरान बस का ब्रेक फेल, भीड़ में जा घुसी बस

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

रायपुर . शहर में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। यात्रियों से भरी बस का ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से जा भिड़ी। इस हादसे में एक बुजुर्ग की जान बाल-बाल बच गई। पूरा घटनाक्रम स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

बता दें कि बाबा चंद्रमौलेश्वर की शोभा यात्रा निकल रही थी और सैकड़ों श्रद्धालु सड़क पर मौजूद थे। इसी दौरान एक यात्री बस का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित भीड़ में जा घुसी। इस हादसे में कुछ गाड़ियों में टूट-फूट हुई है और एक बुजुर्ग के हाथ में चोट आई है। खैरागढ़ पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी रही। स्थानीय प्रशासन ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए हालात को संभालने में मदद की।

यह पूरा घटनाक्रम स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिससे हादसे की सटीक जानकारी मिल सकी है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच में जुट गई है।

ad

You may also like