@Dakshi sahu Rao
CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला मामले में गुरुवार को एसीबी-ईओडब्ल्यू की छापेमारी में भिलाई नेहरु नगर के शराब कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लो उर्फ पप्पू ढिल्लो के घर में कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब की बोतले मिली हैं। छापा मारने पहुंची टीम ने शराब कारोबारी के घर से 28 लीटर अवैध शराब बरामद किया। वहीं आगे की कार्रवाई के लिए मामले को सुपेला थाना को सौंप दिया है। सुपेला पुलिस ने पप्पू ढिल्लन के बेटे आरोपी जसजीत सिंह ढिल्लो पिता त्रिलोक सिंह ढिल्लो (28 वर्ष) के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
97 हजार का शराब मिला
सुपेला टीआई रोजेश मिश्रा ने बताया कि 11 अप्रैल को नेहरू नगर ईस्ट प्लाट-ए/12 भिलाई में ईओडब्लू की रेड कार्रवाई के दौरान सूचना मिली की उक्त आवास मे अवैध शराब रखी है। टीम के साथ मौके पर दबिश दी। पंचनामा तैयार कर आरोपी जसजीत सिह ढिल्लो के घर में अंदर घुसे। तलाशी के दौरान द्वितीय तल स्थित होम थियेटर प्रथम तल स्थित डाईनिंग रूम और जसजीत सिह ढिल्लो के बेडरूम से विभिन्न कंपनियों की 38 बोतल अंग्रेजी शराब 32.50 लीटर बरामद किया। जिसकी कीमत 97 हजार 021 रुपए बताई जा रही है। मामले में धारा 41(ए) के तहत नोटिस देकर अग्रिम कार्रवाई की।

