जामुल पुलिस ने लिया गंभीरता
CG Prime News@भिलाई. कोहका रूंगटा पब्लिक स्कूल में सफाई कर्मी ने मासूम बच्चियों के साथ बेड टच किया। पैरेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सूरज बंजारे को गिरफ्तार कर लिया। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
जामुल टीआई याकूब मेमन ने बताया कि एक प्रायमरी सेक्शन में पढ़ रही बालिकाओं के पैरेंट्स ने स्कूल सफाई कर्मी कोहका निवासी सूरज बंजारे के खिलाफ बेड टच की शिकायत की। पैरेंट्स ने जब दूसरे बच्चों से जानकारी ली तो उन्होंने भी यह बात स्वीकार की। अंतत: पैरेंट्स ने स्कूल मैनेजमेंट को 20 जुलाई को लिखित शिकायत दी। पैरेंट्स का कहना है कि स्कूल मैनेजमेंट ने जब तत्काल एक्शन नहीं लिया। दो दिन इंतजार के बाद जामुल थाना में मामले की शिकायत की। थाना प्रभारी याकूब मेमन ने तत्काल जांच कर मामले में एफआईआर दर्ज की और आरोपी सूरज बंजारे को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 354 (क), पाक्सो एक्ट के तहत कारर्वाई की गई है।