Friday, January 2, 2026
Home » Blog » सेल्समेन के साथ छिनतई, 1 लाख की सिगरेट और 45 हजार नकद चोरी कर भागे बदमाश

सेल्समेन के साथ छिनतई, 1 लाख की सिगरेट और 45 हजार नकद चोरी कर भागे बदमाश

by Dakshi Sahu Rao
0 comments

CG Prime News@भिलाई. भिलाई तीन क्षेत्र में दिनदहाड़े छिनतई हो गई। दो सिगरेट सेल्समैन जा रहे थे। स्कूटी सवार दो बदमाश पहुंचे और सेल्समेन से पहले विवाद किया। इसके बाद 70-70 हजार रुपए के सिगरेट का पैकेट और 45 हजार रुपए नकद लूटकर भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस उन्हें खोज रही है।

भिलाई 3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि विश्व बैंक कॉलोनी 3 निवासी मोहन साल (31 वर्ष ) ने पहले शिकायत किया। वह जलेबी चौक केम्प-2 पावर हाउस छावनी से कुम्हारी तक सिगरेट दुकानों- दुकानों में सेल करता है। 16 जुलाई को जलेबी चौक से सामान भरकर भिलाई तीन मुक्ता टॉकिज पहुंचा। देवांगन किराना स्टोर्स के सामने अपनी एक्सल वाहन को खड़ी कर दिया। एक्सल में 70 हजार रुपए का सिगरेट समेत अन्य सामान रखा था। दोपहर करीब 2.35 बजे स्कूटर पर सवार दो अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर के स्कूटी में आए। ७० हजार की सिगरेट और 20 हजार रुपए नकद चोरी कर ले गए।

जुलाई को हुई पहली घटना

टीआई ने बताया कि पहली घटना 5 जुलाई को हुई थी। एकता नगर भिलाई 3 निवासी सेल्समैन चंदन प्रसाद साहू (31 वर्ष ) कि वह जलेबी चौक केम्प-2 पावर हाउस छावनी से कुम्हारी तक अपनी डेली निड्स का सामान पान और सिगरेट की सेलिंग करता है। चरोदा पंचशील भिलाई-3 अमोल डेली निड्स के दुकान में गया। इधर एक्सल में रखे 4 बड़ा थैला में सिगरेट का पैकेट और अन्य सामग्री रखा था। दोपहर करीब 12.50 बजे स्कूटी सवार दो बदमाश पहुंचे। 70 हजार का सिगरेट और 25 हजार रुपए नकद चोरी कर भाग गए।

ad

You may also like