प्राइवेट स्कूल का टीचर के साथ ऑनलाइन ठगी, पार्टटाइम जॉब के झांसे में गवाए 2 लाख 19 हजार

CG Prime News@भिलाई. आए दिन पढ़ें लिखे लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे है। इस बार एक प्राइवेट स्कूल का टीचर पार्ट टाइम इनकम के झांसे में 2 लाख 19 हजार रुपए गवा बैठे। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

दुर्ग कोतवाली टीआई एसएन सिंह ने बताया कि गंजपारा निवासी शिक्षक अतुल सोनी के मोबाइल पर साइबर ठग ने कॉल किया। उसने झांसा दिया कि टेलीग्राम को हैंडल करने के लिए पार्टटाइम ऑनलाइन जॉब है। उसमें सिर्फ सोशल मीडिया देखना है। यू-ट्यूब को सबस्क्राइब कराने 25 से 50 देने लालच दी। अतुल ने टास्क पुरा कर लिया। उसे 150 रुपए भरोशा जितने लौटाया। इसके बाद अतुल से तनुजा ने बैंक का आईएफसी कोड मांगी।पहले उसने 500 रुपए डलाया। अतुल ने अपने अकाउंट से ट्रांसफर कर दिया। इसके एवज में उसने 600 रुपए वापस लौटाया। फिर उसे 10 हजार रुपए दिया। ठग ने 13 हजार रुपए लौटाया। इसके 25 हजार रुपए उसके खाते में डाला। फिर ठग पैसा लौटाना बंद कर दिया। पैसा वापस करने के लिए उसने 2 लाख 19 हजार रुपए उसका ठग लिया। तब पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया। शिकायत पर मामले को जांच में लिया है।