CG Prime News@भिलाई. गाडी नंबर 20826 वंदे भारत एक्सप्रेस में भिलाई नगर से भिलाई पावर हाउस के बीच असमाजिक तत्वों द्वारा पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है। वंदे भारत एक्सप्रेस के गार्ड के शिकायत के बाद भिलाई आरपीएफ ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आरोपियों की पतासाजी के लिए मुखबीर भी तैनात किया गया है। वहीं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा-154 रेल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं रेलवे लाईन के किनारे निवासरत लोगो को समझाईस देकर काउंसलिंग भी किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को गाडी नंबर 20826 वंदे भारत एक्सप्रेस में शाम करीब 6.09 बजे भिलाई नगर से भिलाई पावर हाउस स्टेशन के बीच किसी अज्ञात के द्वारा पत्थरबाजी की गई है। जिसके कारण E-1 के दाहिने तरफ के बाहर का सीशा क्रेक हो गया। इसकी सूचना रेलवे सुरक्षा बल भिलाई दी गई। इसके बाद निरीक्षक पूर्णिमा राय बंजारे पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुट गई। तब तक गाड़ी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई थी। वहीं वंदे भारत एक्सप्रेस के गार्ड वरुण कुमार सिंह बात करने पर बताया कि भिलाई नगर से भिलाई पावर हाउस के बीच मीड सेक्शन गाडी में पत्थरबाजी हुई है।
इस मामले संलिप्त व्यक्ति की पतासाजी के लिए जीआरपी और स्थानीय पुलिस से समन्वय कर कार्यवाही की जा रही है। आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबीर भी तैनात किया गया है। इस प्रकार वारदात करने वाले अपराधियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही साथ रेलवे के द्वारा रेलवे लाईन के किनारे निवासरत लोगो को समझाईस देकर काउंसलिंग किया जा रहा है। रेलवे की प्रबुद्ध नागरिको एवं आमजनो से भी अपील है कि इस प्रकार की घटनाओं को भविष्य में रोकथाम हेतु अपने आसपास के बस्तीवालों को समझाईस देकर जागरूक करे।