भिलाई@CG Prime News. भिलाई नगर निगम चुनाव के बीच न्यू खुर्सीपार वार्ड- 47 के मतदान केन्द्र में अंतिम दौर में फर्जी वोटिंग का मामला गरमा गया। इस बीच पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। सेक्टर-4 से आए युवक को मतदान केन्द्र के अंदर दूसरे की पर्ची से वोट डालते हुए बीजेपी एजेंट ने देख लिया। उसे पकड़कर बाहर लाया गया। फिर क्या इसी बात को लेकर हंगामा के साथ मारपीट शुरू हो गया। मौके पर खुर्सीपार टीआई दल बल के साथ पहुंचे। स्थित बिगडऩे लगी पर शहर एएसपी संजय ध्रुव अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे। मामला तुल पकड़ता देख पुलिस भीड़ पर लाठियां बरसाने लगी। इसमें एक युवक के सिर पर चोट आने से दो टांके लगे। वहीं दो युवकों को मामूली चोटे आई। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी बीएन मीणा, ग्रामीण एएसपी अनंत साहू, दुर्ग टीआई भूषण एक्का समेत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे थे। भीड़ तितर वितर हुई और मामला शांत हुआ।
एजेंट ने पकड़ लिया युवक को
बीजेपी प्रत्याशी लाल बाबू सोनी ने बताया कि न्यू खुर्सीपार वार्ड-47 में वोटिंग हो रही थी। करीब शाम 4.50 बजे सेक्टर-4 से एक युवक आया। दूसरे की पर्ची पर वोट करने आए युवक को हमारे एजेंट ने पकड़ लिया। इसकी जानकारी निर्वाचन अधिकारी को दी गई।उसे पकड़ कर बाहर लाया गया। कांग्रेस प्रत्याशी कहने लगे कि यहीं का है और वोट देगा। इसी बात पर विवाद हो गया और जमकर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस पहुंची और लाठी चार्ज कर दिया। जिससे बेंकट राव के सिर पर चोट आई है। अस्पताल ले गए उसे दो टांके लगे है।
भीड़ को भगाने पुलिस ने चलाई लाठी-डंड़े
खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। लगातार मामले को शांत करने प्रयास कर रहे थे। मामला बढ़ता गया। भाजपा और कांग्रेस के लोगों ने एक दूसरे से मारपीट करना शुरू कर दिया। व्यवस्था संभालने तत्काल बल बुलाया गया। जानकारी मिलते ही एएसपी संजय ध्रुव दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस भीड़ पर डंडे बरसाने लगी। लोग भागने लगे। सिटी एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि पुलिस विवाद तब मानती है जब थाना में शिकायत हुई हो। दूसरा दो पक्षों में लड़ाई हो रही है, तो पुलिस हस्तक्षेप कर सकती है। अधिकारिक तौर पर विवाद नहीं हुआ है। भीड़ को भगाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद मामला शांत हो गया।
